ग्रेटर नोएडा आशीष सिंघल।
गांव कचेडा वारसावाद बाद में किसानों की पंचायत में उनका समर्थन करने के लिए जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नागर अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुई ।सभा को जिला अध्यक्ष डॉक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव ही किसानों गरीबों मजदूरों शोसितो के हको की लड़ाई लड़ती रही है। किसानों के हित के लिए नया भूमि अधिग्रहण कानून 2013 संसद में पारित कराया । भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन को कुचलना चाहती है। लेकिन आपकी आवाज को अपने नेतृत्व तक पहुंचायेगी व अपने बड़े नेताओं को आप के समर्थन में यहां लाएगी ।इस बैठक में अशोक पंडित प्रवीन शर्मा तेजेंद्र नागर अमित नागर तेजिंदर नागर राजवीर सिंह लाला पहलवान मनोज चौधरी नंदू चौहान धारा चौहान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Post A Comment: