दनकौर आशीष सिंघल ÷
आज दिनांक 28 अक्तूबर दिन रविवार को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता की बैठक सोरन प्रधान फार्म हाउस दनकौर में हुई जिसमें संगठन का विस्तार कर गोपाल योगी को दनकौर नगर अध्यक्ष, राजकुमार को ब्लाक सचिव दनकौर, विनोद उपाध्याय को ब्लाक उपाध्यक्ष दनकौर व प्रवीन गौतम को ब्लाक सहसंयोजक दनकौर तथा अश्विनी, सतबीर, राहुल सैनी, राकेश, हरपाल, सुशील, जितेन्द्र शर्मा आदि दर्जनों लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई गई तथा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूरी ईमानदारी से किसान हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय सचिव सोरन प्रधान, प्रदेश प्रवक्ता रमेश कसाना, देशराज नागर, ओमवीर समसपुर, हरेन्द्र नागर, सोनू योगी, धर्मेंद्र भाटी, कन्नू खटाना, रोहित भाटी, अमित नागर, डॉ जाफर खान सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे!



Post A Comment: