आशीष सिंघल ग्रेटर नॉएडा
बिग ब्रेकिंग न्यूज़
ग्रेटर नोएडा सूरजपुर न्यायालय की कस्टडी से फरार हुआ बदमाश आकाश को दादरी पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान दबोचा। दादरी पुलिस के तेजतर्रार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विकास चारण व उनकी टीम ने मुठभेड़ के दौरान आकाश के पैर में लगी गोली। एसएसपी नोएडा ने कल ही ₹25000 का इनाम किया था घोषित। दादरी से लूट के मामले में गया था जेल।
ग्रेटर नोएडा दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच दादरी रूपबास बाईपास पर हुई मुठभेड़ बदमाश आकाश को लगी गोली आकाश कल दोपहर पेशी के दौरान सूरजपुर कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर हो गया था फरार फरार होने के बाद 25000 का इनाम किया गया था घोषित 7 दिन पहले ही लूट के मामले में दादरी पुलिस ने भेजा था जेल आकाश पर पूर्व में 17 मुकदमे लूट के थे दर्ज बदमाश के पास से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तमंचा दादरी पुलिस ने किया बरामद घायल को नजदीक के अस्पताल में कराया भर्ती वहीं इस मामले में एसएसपी ने दो सिपाहियों कुंवर सिंह और राजवीर की कस्टडी से फरार हो जाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था





Post A Comment: