डेटोनेटर (प्रतीकात्मक चित्र) 
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक कहावत सच होने वाली थी कि जायदाद के लिए कोई किसी का सगा नहीं होता। एक पुत्र ने अपने पिता के साथ जायदाद के लालच में एक ऐसी योजना बनाई जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे।
सोनभद्र के सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के मधुपुर में रविवार को नौगढ़ मोड़ के समीप पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। उसी वक्त मधुपुर निवासी घनश्याम मौर्य ने चौकी इंचार्ज के पास पहुंच कर बताया कि उनका बेटा राजेश और उसका एक साथी घर पर आकर उन्हें बम से उड़ाने की बात कर रहे हैं। उनके पास विस्फोटक सामग्री भी है।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घनश्याम के घर से उसके बेटे राजेश और उसके साथी को डाला पुलिस थाना क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ निवासी बचऊ जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो डेटोनेटर चार सेल का सर्किट टेप लगा बरामद हुआ।

पूछताछ के दौरान राजेश ने बताया कि अपने पिता को बम से मारने और घर को उड़ाने के लिए डेटोनेटर रखा है। सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया।
Sabhar Amar Ujala News Ashish Singhal
Share To:

Post A Comment: