उपेंद्र सिंह 

रबूपुरा। गांव मिर्जापुर निवासी किसान ने यमुना प्राधिकरण द्वारा गांव में बनाये जा रहे शौचालय के निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है। किसान ने अपात्रों को शौचालय का लाभ देने का आरोप लगाते हुए प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व जिलाधिकारी से शिकायत की है। ग्रामीण सुरेंद्र पुत्र दीपचंद ने सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह व जिलाधिकारी बीएन सिंह को सौंपे पत्र में कहा है कि उसके गांव मिर्जापुर में यमुना प्राधिकरण की ओर से शौचालय निर्माण के लिए जो लिस्ट जारी की गई है। उसमें अपात्र लोगों के नाम हैं। जबकि जरूरत मन्द, गरीब व पात्र लोगों के नाम लिस्ट में नहीं हैं। पत्र के मुताबिक गांव की जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। और ज्यादातर लोगों को लाखों रुपए मुआबजे के रूप में प्राप्त हुआ है। लिस्ट में ऐसे लोगों के नाम भी हैं। उधर गरीब लोगों के नाम शौचालय लाभार्थी की लिस्ट में नहीं हैं। शिकायतकर्ता ने सही तरीके से लिस्ट की जांच कर प्रदेश सरकार की मंशानुसार वास्तविक पात्र लोगों को निशुल्क शौचालय का लाभ दिलाने की मांग की है।
Share To:

Post A Comment: