सुभाष नगर संबाददाता
दनकौर ब्रेकिंग - दनकौर क्षेत्र में चोरों का आतंक बरकरार, बार बार पुलिस को चुनोती देकर हो रही चोरी की घटनाएं।
इसी क्रम में क्षेत्र के सालारपुर गांव में कमरे का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात समेत नकदी को ले गए चोर। पीड़ित ने पुलिस से की मामले की शिकायत।
सलारपुर गांव में बीती रात सुनील के घर में चोरी 43 हजार की नगदी और लाखों का जेवर ले गए चोर
सुनील कसाना पिता हरि सिंह के यहां चोरी हो गई 45000 केस 20 तोले सोना 50 तोले चांदी और कुछ न्यू कपड़े
चमन भाटी पिता बुद्धा सिंह सालारपुर कुछ जरूरी कागजात चार हजार रू सैफ गांव के बहार बोंडरी में मिली सैफ
लीलू पिता जसमाल को घर में कमरे के अंदर बन्द कर दिया उनका सारा सामान उसी कमरे में है जिसमें वह आप सो रहे थे



Post A Comment: