आशीष सिंघल दनकौर ग्रेटर नोएडा
लखनऊ - नेशनल प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव पत्रकार नंद गोपाल वर्मा ने कहां है। कि वर्तमान परिवेश में युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है।अथवा देश का भविष्य युवा हाथों में सुरक्षित रह सकता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ प्रेस की छरण हो रही विश्वसनीयता, स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति के लिए चिंतनीय है।
श्री वर्मा ने कहा कि प्रेस की विश्वसनीयता को जीवित रखने में युवा पत्रकार ही देश में समाज वे समाज के नवनिर्माण हेतु अपनी कर्मठता इमानदारी निर्भय व निष्पक्ष पत्रकारिता के रास्ते चल, स्वतंत्रता सेनानी व पत्रकारों के प्रणेता स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी के आदर्शों को अपनाकर खासी भूमिका निभा सकते हैं।
नंद गोपाल वर्मा गत दिवस नेशनल प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पूर्वांचल युवा विंग द्वारा लखनऊ के रिंग रोड, आदिल नगर , डेली बाजार, रघुवीर पैलेस कॉन्प्लेक्स स्थित एसएन खबर कार्यालय में न्यूज़ पोर्टल चैनल के सीईओ पत्रकार सूरज प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष नेशनल प्रेस क्लब ऑफ इंडिया बहराइच की अध्यक्षता व क्लब के फैजाबाद जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के संचालन में आयोजित प्रेस और युवा पत्रकार का भविष्य विषयक संगोष्ठी में बोल रहे थे। इस मौके पर युवा पत्रकार निशिता श्रीवास्तव, अभिषेक त्रिपाठी, विश्वेश तिवारी, डॉ विभोर कुमार, इशा, सुजाता, अनुभवी, प्रज्ञा, सृष्टि तिवारी आदि पत्रकार मौजूद रहे। हैं !





Post A Comment: