आशीष सिंघल ग्रेटर नॉएडा
आज दिनांक 31 जुलाई 2019 को नगर पंचायत बिलासपुर कर्मचारी शयौराज सिंह सफाई कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए उनके सम्मान में नगर अध्यक्ष मोहम्मद साबिर कुरेशी श्रवण कुमार कर समाहर्ता एवं कार्यालय कर्मचारी व समस्त सभासद गण के द्वारा उनका विदाई समारोह किया विदाई समारोह के उपरांत अध्यक्ष महोदय एवं समस्त कर्मचारी गण उनके आवास मोहल्ला सिरजेखानी कस्बा बिलासपुर गौतम बुध नगर तक ढोल नगाड़ों के साथ विदा करने गए श्यौराज सिंह का उनके परिवार वालों ने एवं उनके रिश्तेदारों ने जोरदार स्वागत किया अध्यक्ष महोदय ने बताया कि शयौराज सिंह द्वारा अपनी सर्विस टाइम में बड़ी मेहनत और लगन से कार्य किया है







Post A Comment: