एनएच-91 स्थित कैलाश अस्पताल के निकट बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को दिन दहाड़े पूर्व प्रधान एवं बैनामा लेखक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के विरोध में परिजनों न
खुर्जा: एनएच-91 स्थित कैलाश अस्पताल के निकट बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर पूर्व प्रधान की हत्या कर दी। इसके विरोध में परिजनों ने ग्रामीणों के साथ एनएच-91 पर जाम लगा दिया। एसएसपी ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। मृतक के भाई मुकर्रम अली की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों में से दो डबल मर्डर के आरोपित भी हैं।
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी पूर्व प्रधान मोअज्जम अली दस्तावेज लेखक भी थे। वह मंगलवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे टेंपो से खुर्जा कोतवाली के निकट स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे। एनएच-91 स्थित कैलाश अस्पताल के निकट बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर टेंपो को रोक लिया और मोअज्जम अली पर गोलियां बरसा दी। गोली चलने से टेंपो चालक व उसमें बैठी सवारियां बाल-बाल बच गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी अरविद कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गंभीर हालत में पूर्व प्रधान को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या के विरोध में परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एनएच-91 पर जाम लगा दिया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने मृतक के भाई मुकर्रम अली की तहरीर पर शानू, नदीम, शादाब व असनान चारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। शादाब और शानू पहले भी एक दंपती की हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं। आखिर कौन है लाला
घटना के बाद परिजन सिर्फ एक ही नाम बार-बार ले रहे थे कि लाला ने ही मरवाया है। लाला का नाम सुनकर ग्रामीण व पुलिसकर्मी सकते में आ गए कि आखिर यह लाला है कौन? पुलिस लाला के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई है। इन्होंने कहा....
मृतक का आरोपितों से चार लाख रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपितों ने वर्ष 2017 में भी मोअज्जम पर जानलेवा हमला किया था, लेकिन वह बच गए थे। दो दिन पहले भी रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी थी। सभी आरोपित पहले भी कई मुकदमों में जेल जा चुके हैं। सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-एन. कोलांचि, एसएसपी।

साभार अमर उजाला न्यूज़ आशीष सिंघल

Share To:

Post A Comment:

Back To Top