24Expresss news Aligarh
Date29/11/18
Jitendra Garg
श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
अच्छा काम करने वाले बैंकर्स को दिया जाएगा अवॉर्ड
अलीगढ़ की ताजा ख़बरों के लिए खबरों की जानकारी देने और विज्ञापन (एसएमएस, वाट्सएप कराने के लिए सम्पर्क करें
Jitendra Garg
24Express news Aligarh
9359080748
Date29/11/18
Jitendra Garg
डा.नागेश के नेतृत्व में 22 चिकित्सा विशेषज्ञों के पैनल द्वारा रोडबेज,कॉमीर्शियल वाहन,पुलिस विभाग के वाहन चलाकों का नेत्र,स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
पुलिस महानिदेशक उ.प्र.के निर्देशानुसार चलाये जा रहे यातायात जागरूकता माह में आज जनपद अलीगढ़ में अजय कुमार साहनी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निशुल्क नेत्र, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारम्भ  किया।इस दौरान उपस्थित डा.विभव वार्ष्णेय,डा. मो.मिया मिर्जा,डा.दाउड,डा. नागेश के नेतृत्व में 22 चिकित्सा विशेषज्ञों के पैनल द्वारा रोडबेज, कॉमीर्शियल वाहन,पुलिस विभाग के वाहन चलाकों का नेत्र,स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 185 चालकों का निशुल्क नेत्र,स्वास्थ्य परीक्षण कर दवॉइया आदि वितरित की गयी।इस अवसर पर  आशुतोष द्विवेदी एसपी क्राइम ,  अतुल श्रीवास्तव एसपी सिटी,  परशुराम क्षेत्राधिकारी यातायात, आर.एम.जे.ए.नोमानी,आरटीओ  राधेश्याम,ए.आर.एम.लोकेश,एवं यातायात पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में एचडीएफसी बैंक ,एन एस एस, एनसीसी एवं जिला मलखान सिंह ब्लड बैंक के तत्वाधान में संयुक्त रूप से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कोल विधायक अनिल पाराशर तथा प्राचार्य डॉक्टर पंकज कुमार वार्ष्णेय ने किया। पिछले वर्ष 86 यूनिट ब्लड डोनेट  जबकि इस वर्ष 60 यूनिट ब्लड कलेक्ट हुआ है। डॉ तनु वार्ष्णेय, डॉ हरेंद्र गौड़, डॉ विवेक सेंगर, डॉ निर्मला कुमारी ,सुशील शर्मा, अमरीश श्रीवास्तव, डॉ सूर्यवंशी एवं उनकी टीम ने सहयोग प्रदान किया ।यह जानकारी महाविद्यालय के सह जन संपर्क अधिकारी देव कुमार अरोरा ने दी।
रोटरी क्लब अलीगढ़ पेंथर एवं कल्याण करोति,मथुरा द्वारा निःशुल्क विकलांग सेवा शिविर लगाया गया
रामघाट रोड के नारायणी हाॅस्पीटल में रोटरी क्लब अलीगढ़ पेंथर एवं कल्याण करोति,मथुरा द्वारा निःषुल्क विकलांग सेवा शिविर लगाया जिसका शुभारंभ डीजीएनडी रोटे. मुकेश सिंघल व जगमोहन गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया।इस अवसर पर रोटे.मुकेश सिंघल ने कहा कि अलीगढ़ में रोटरी समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था बन गई है हमारी सेवाओं से गरीबों व जरूरतमंदो केा लाभ पहुंच रहा है।शिविर में 45 विकलांगों ने पंजीकरण कराया तथा लगभग 36 लोगों को कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, बैसाखी, व्हील्स चेयर, ट्राइसाइकिल स्वीकृत किये गये । ये कृत्रिम अंग सभी जरूरतमंदों को अपना जीवनयापन करने में सक्षम बना पायेगें।शविर संयोजक रोटे. नागेन्द्र सिंह ने बताया कि 15 दिन उपरांत इनको एक कार्यक्रम में वितरित किया जायेगा।अध्यक्ष रोटै. प्रहलाद अग्रवाल ने सभी अतिथियों व नारायणी हाॅस्पीटल के डा. संजीव गर्ग का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर सभी रोटरी क्लबों का सहयोग मिला।शिविर में रोटे. चन्द्रेश अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल, सचिव रोटे.सुशील गोयल,सचिन गर्ग,लवलेश अ्रगवाल,पुनीत अग्रवाल,डा.डी.के.वर्मा, पी.पी.गुप्ता,सी.ए हरवंश सहाय, निरेन्द्र शर्मा,श्रीमती अंजू अग्रवाल,अंशू अग्रवाल,सुनीता गुप्ता आदि मौजूद थे ।
प्रदेश के डीजीपी ओ.पी.सिंह का बयान सरकार के मुंह पर तमाचा:पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह
पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह प्रदेश के डीजीपी ओ.पी.सिंह ने ये स्वीकार किया कि थानों में भ्रष्टाचार पराकाष्ठा पर है यही कारण है कि अपराध नहीं रुक पा रहा है।ये सरकार की कथनी और करनी और भ्रष्टाचार एवं अपराध मुक्त ऐलान के झूठ का पर्दाफाश करता है।प्रदेश में भाजपा के बिधायक सांसद एवं नेतागड़ एवं उसके अन्य संगठन पुलिस व अन्य विभागों  के बड़े बड़े अफसरों के साथ मार पीट दुर्व्यवहार और तानाशाही का सुबूत देकर प्रेशर बना रहे हैं।जिससे पुलिस का ढांचा अपनी कुछ गलतियों को दबाने के लिए लुंज पुंज हो गया है।यही कारण है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का मोटरसाइकिल की चाबी खींचना तो मात्र एक बहाना है वह तो पुलिस एवं जिला प्रशाशन पर अपने प्रेशर का दबदबा बनाना चाहते हैं,यही कारण है कि सत्ताधारी दल के दो दो बिधायक अध्यक्ष और पदाधिकारी को एक आईपीएस युवा अफसर के सामने धरने पर बैठना पड़ा और सरकार के लिए शर्म की बात है कि संविधान और व्यवस्था के अनुरूप अपराधियों को रोकने की चैकिंग के बाबजूद एएसपी को निर्दोष होते हुए घंटों अपनी गाड़ी में शीशा बंद कर बैठना पड़ा।
अच्छा काम करने वाले बैंकर्स को दिया जाएगा अवॉर्ड
सीडीओ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सीडीओ चंद्र ने बैंकों के कार्यो की समीक्षा करते हुऐ कार्य प्रणाली सुधार लाने के  निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में मौजूद बैंक के अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिये।बैंकों में लंबित फाइलों का त्वरित निस्तारण किया जाए,सभी बैंक डाटा भेजने से पहले अपने डाटा का अपडेशन करेंगे।अच्छा काम करने वाले बैंकर्स को अवॉर्ड भी दिया जाएगा।नाबार्ड द्वारा कोई भी कार्यशाला जनपद में किसानों के लिए नहीं लगाई गई है।नाबार्ड द्वारा संभाव्यता युक्त ऋण योजना 2019-20 पुस्तक का राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा वितरण किया गया।बैठक में दिनेश चंद्र द्वारा रचित पुस्तक यादें का भी सभी बैंकर्स को वितरण किया गया। इस मौके पर आनंद गर्ग,बैंकर्स,नाबार्ड एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फसल अवशेष प्रबन्धन विषय पर कृषि विज्ञान केन्द्र छेरत,अलीगढ़ द्वारा एक बहृत कृषि मेला का हुआ आयोजन
फसल अवशेष प्रबन्धन विषय पर कृषि विज्ञान केन्द्र छेरत,अलीगढ़ द्वारा एक बहृत कृषि मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र कुमार(नीटू) की अध्यक्षता में किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा.ए.के.सिंह,डा.सुधीर सारस्वत के साथ अध्यक्षता जी ने कृषि रक्षा अनुभाग के स्टाल का अवलोकन किया गया,स्टाल पर अध्यक्षता को जैविक रसायन ट्राईकोडर्मा और बवेरिया, वेसियाना के बारे में जानकारी देकर बीज का शोधन कर किसानों को बीज शोधन के लिए प्रेरित किया गया।मेले में कृषि विभाग की तरफ से उप कृषि निदेशक,उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार मौजूद रहे।
एसडीएम गभाना के नेतृत्व में तहसील की राजस्व व पुलिस टीम ने गिरधरपुर गांव में चारागाह की जमीन को कराया कब्जा मुक्त
डीएम अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह के आदेश के अनुपालन में गभाना एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने तहसील के गिरधरपुर गांव में चारागाह की भूमि को कब्जा मुक्त कराया, जिससे इस जमीन पर गौशाला का निर्माण किया जा सके।इसके साथ ही एसडीएम गभाना अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील के गिरधरपुर गांव मे गाटा संख्या 1 के 2.000 हेक्टेयर चारागाह की जमीन पर अवैद्य कब्जा था।बुधवार को उसे हटवाया गया है तथा तहसील में सभी सरकारी जमीनों से अवैद्य कब्जे हटाये जा रहे हैं।
शिक्षकों की पहल लायी रंग, बालक पाठशाला 31, 32,कन्या पाठशाला 38 की स्मार्ट क्लास का बीएसए ने किया उद्घाटन
गांधीपार्क नगर क्षेत्र के 31,32,38 के शिक्षकों ने अपने प्रयास से स्मार्ट क्लास बनाई है।जो नगर क्षेत्र की प्रथम स्मार्ट क्लास होगी और उसका उदघाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मी कांत पांडे ने फीता काट कर किया गया।इसके साथ ही बीएसए श्री पांडे ने बताया कि शिक्षकों ने स्मार्ट क्लास बनाकर सराहनीय कार्य किया है।और उनके स्तर से जो भी बेहतर सहयोग होगा उसे करेंगे और इस तरह के प्रयास के लिऐ जिलाधिकारी का मार्गदर्शन सदैव मिलता रहता है। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद भूदेव सिंह,नगर शिक्षा अधिकारी हेमलता व स्टाफ विजय गौतम, लक्ष्मी सिंह, आभा सिंह, नसीमा, बबली, संजय ( अध्यक्ष )एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ ,समाज सेवी तरूण अग्रवाल जी भी उपस्थित थे अतः इनका विशेष योगदान रहा जिससे छात्र नई नई तकनीकों द्वारा शिक्षा ग्रहण कर सकें।
अतरौली में पूर्ति निरीक्षक की नियमित रूप से तैनाती होगी एक-दो दिन में
अतरौली तहसील के पूर्ति निरीक्षक अपने कार्यालय में नियमित कार्य नहीं कर रहे हैं और पूर्ति निरीक्षक के कार्यालय में पिछले 12 दिन से ताला लगा हुआ है। यह खबर तहसील अतरौली के एक जागरूक नागरिक के द्वारा डीएम वार रूम पर भेजी गई जिसके संज्ञान लेते हुए डीएम अलीगढ़ श्री सिंह ने डीएसओ नीरज सिंह को निर्देश दिए कि अतरौली तहसील के पूर्ति निरीक्षक को नियमित रूप से कार्यालय में ससमय उपस्थित रहने तथा जन सामान्य की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए अपने स्तर से कार्यवाही करें और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।डीएसओ नीरज सिंह ने बताया कि तहसील अतरौली में कार्यरत पूर्ति निरीक्षक की तबियत खराब होने के कारण वह अवकाश पर हैं तथा डीएम के निर्देशों के क्रम में तहसील अतरौली में पूर्ति निरीक्षक की नियमित रूप से तैनाती एक-दो दिन में कर दी जाएगी।
भाजपा ओबीसी मोर्चा महानगर अलीगढ़ ने ज्योतिबा राव फूले  की पुण्यतिथि मनायी
महात्मा ज्योतिबा राव फूले की भाजपा ओबीसी मोर्चा महानगर अलीगढ़ ने मनायी।मोर्चा के संदीप कुशवाहा ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव राव अंबेडकर ने भी उन्हें अपना गुरु माना तथा महात्मा स्वीकार किया महात्मा फुले ने तत्कालीन समाज में व्याप्त छुआछूत,शोषण,पाखंड, अंधविश्वास,अशिक्षा,वर्ण भेद तथा अन्याय के विरुद्ध आजीवन संघर्ष करते हुए समतामूलक समाज की स्थापना के लिए अथक प्रयास किया तथा अपनी जीवनसंगिनी सावित्रीबाई फूले को शिक्षित कर देश की प्रथम महिला शिक्षक बनने का गौरव प्रदान किया जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह लोधी और संदीप कुशवाहा ने कहा कि सरकार को पत्र लिखकर हम माँग करेंगे कि महात्मा ज्योतिबा राव फूले के नाम से एक चौक (चौराहा) अलीगढ़ में हो।इस मौके पर अरविंद यादव,सतीश चौधरी,संजू चौधरी,जितेंद्र लोधी,बंटी चौधरी, मोना कुमार,अर्जुन सविता,पंकज लोधी,गौरव,वसीम खान,संजय, मनीष सविता,अजय कुमार, सुनील लोधी,अनिकेत लोधी,सुनील,शिवा,हिमांशु बघेल, मन्नू ,अमन,रितेश,लाला,जीतू,भूरा,अंकित,राहुल कुमार,विमल,मनोज कुमार लोधी, बिट्टू भाई आदि ।
अमुवि के विधि विभाग के शिक्षक प्रो.शकील समदानी ने इस्लामिया काॅलेज आॅफ लाॅ, देवबन्द में संविधान दिवस में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया
प्रो. समदानी ने कहा कि किसी भी नागरिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज संविधान होता है क्योंकि संविधान में देश के राजनैतिक ढांचे,अधिकार, कर्तव्यों एवं न्यायपालिका, कार्यपालिका तथा संसद के बारे में सारे कानून मौजूद होते हैं। इसलिये प्रत्येक नागरिक को संविधान में प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्य को जानने एवं उस पर अमल करने की कोशिश करनी चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि भारत का सविधान विश्व के बेहतरीन संविधानों में से एक है और यह हमारे सविधान की ही देन है कि हमारे देश में सत्ता परिवर्तन कानून के मुताबिक होता है और इसी कारण देश निरन्तर प्रगति के कार्यों पर अग्रसर है। उन्होंने आगे कहा कि देश के पिछड़े और कमजोर वर्गों विशेषकर दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को विधि की शिक्षा प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए और विधि काॅलेजों की स्थापना करनी चाहिए।
अमुवि के एबीके हाई स्कूल में इंटर हाउस साइंस,आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
एबीके हाई स्कूल स्कूल के सहायक निदेशक डाॅ.अनवर शहजाद मानद अतिथि के रूप में शामिल हुए।प्रिन्सिपल डाॅ. मोहम्मद अब्बास निजाजी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।विज्ञान प्रदर्शनी में 6 से 10वीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया।जिन्हें जूनियर तथा सीनियर वर्ग में विभाजित किया गया था।इन छात्रों ने माॅडल तथा चार्ट बनाये।दूसरी ओर प्राइमरी सेक्शन के छात्रों ने आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी में अपनी कलाकृतियाॅ प्रस्तुत कीं।मुख्य अतिथि डाॅ.रिजवान खाॅन ने छात्रों के परिश्रम तथा कला की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की वैज्ञानिक तथा कलात्मक कौशल में निखार पैदा होता है।
अगत्स्या फाउण्डेशन ने बाबूलाल जैन इण्टर कालिज के में विज्ञान प्रदर्शनी का किया आयोजन
अगत्स्या इण्टरनेशनल फाउण्डेशन के ने बाबूलाल जैन इण्टर कालिज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया।इस अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य अम्बुज जैन द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर किया।प्रधानाचार्य अम्बुज जैन ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि संवर्धन के साथ साथ नवचेतना का नूतन मार्ग प्रशस्त होता है। विज्ञान प्रदर्शनी को लगाने में अगत्स्या इण्टरनेशनल की टीम ने कड़ी मेहनत की।जिनमें क्षेत्रीय प्रभारी हिमांशु शर्मा,आईएमटी सुनील कुमार,प्रोजेक्ट प्रभारी दयाशंकर,पंकज कुमार शर्मा आदि थे।इस मौके पर विद्यालय स्टाफ,अभिभावक,विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रर्दशनी की सराहना करते हुए समय समय पर ऐसी प्रदर्शनी आयोजित कराने की मांग की गयी।
25 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 दिन से काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन एवं एमटीएस एवं राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन के संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरुद्ध 25 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय काली पट्टी बांधकर प्रधान डाकघर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सभी वक्ताओं ने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली और कहा यदि सरकार ने कर्मचारी विरोधी रवैया नहीं बदला तो सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस मौके पर ज्ञानेंद्र कुमार ,राजेश कुमार ,राम सिंह ,साहब सिंह, ओम प्रकाश, सुरेश आदि के साथ काफी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।
श्री काल भैरव जी महाराज के जन्मदिवस पर कष्ट निवारण यज्ञ का होगा आयोजन
गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 29 नवंबर को जी टी रोड स्थित श्री काल भैरव जी महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कष्ट निवारण यज्ञ, भैरव जी महाराज का जलाभिषेक तथा विशेष प्रकार का श्रृंगार किया जाएगा। 2 दिसंबर को भैरव जागरण विशेष झांकियों के साथ संपन्न होगा तथा विशाल प्रसाद वितरण होगा।उक्त जानकारी ललित वार्ष्णेय ने दी।
भैरव"जी की उपासना से भयों से मिलता है  छुटकारा
प्रसिद्ध (ज्योतिषाचार्य )गुरुदेव पंडित ह्रदय रंजन शर्मा ने बताया कि मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अष्टमी दिन गुरुवार मघा नक्षत्र ऐंन्द्र योग विष्टी करण के शुभ संयोग में 29 नवंबर 2018 को ही श्री महाकाल भैरव अष्टमी मान्य रहेगी।भैरव का नाम सुनते ही मन मे भाय व्याप्त हो जाता है , जबकि ऐसा नहीं है .भैरव शिव के ही अंश हैं माँ सती के अंग जहां जहां गिरे थे वे सभी शक्ति पीठ हो गए , भगवान शिव ने प्रत्येक शक्ति पीठ की रक्षा हेतु एक भैरव नियुक्त किए हैं धर्म ग्रंथों के अनुसार भैरव भी भगवान शंकर के ही अवतार हैं। भगवान शंकर के इस अवतार से हमें अवगुणों को त्यागना सीखना चाहिए।
24Exprsss newsअलीगढ़ की ताजा ख़बरों के लिए खबरों की जानकारी देने और विज्ञापन (एसएमएस, वाट्सएप कराने के लिए सम्पर्क करें
Jitendra Garg
24Express news Aligarh
9359080748


Post A Comment: