ग़ाज़ियाबाद आशीष सिंघल।
निकेतन साहिबाबाद  का मामला। 
दो दिन पूर्व पब्लिक ने शराब का अवैध जखीरा पकड़ा था आज अवैध मीट की फेक्टरी पकड़ी हैं पुलिस के नाके के निचे ।
साहिबाबाद थाना के तुलसी निकेतन चौकी क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर में स्टोर किया जा रहा था पशुओं का मांस।
राजीव कॉलोनी गली नंबर-1भोपुरा  चौकी तुलसी 
शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। 
मांस किया जब्त। गोदाम मालिक राशिद को फरार 
बताया जा रहा है ।
बतादे की चौकी पर तैनात ठेकेदार और चौकी प्रभारी पारस मलिक की मिली भगत से मीट का अवैध कारोबार कई महीने से  चल रहा था ।
वही राजीव कलोनी से सटे मैन रोड पर चौकी प्रभारी और ठेकेदार और एक कास्टेबल की मिली भगत से हुक्का बार का भी कारोबार चल रहा हैं । जिससे पुलिस को मोटी रकम मिलती हैं । वही  पुलिस सूत्रों से जानकारी की अवैध कमाई का हिस्सा ऊपर तक जाता हैं । अब लोगो का कहना हर अनैतिक कार्य को बंद करना है ।
कालोनी निवासी राकेश का कहना है की हर रोज दर्जनों पशु काटे जाते थे ।


Post A Comment: