आशीष सिंघल
साभार दैनिक पीड़ित मानव

बुलंदशहर सिटी के काली नदी पुल पर दौड़ी मौत, गुरुवार को अज्ञात वाहन ने बाईक सवार युवक को कुचला, इलाज के दौरान मौत, मथुरा जनपद के गोपालपुरा का रहने वाला है मृतक ।
सिटी कोतवाली में शास्त्री नगर मुहल्ले की एक महिला ने दर्ज कराई एफआईआर, गांव तेजगढ़ी के दो सगे भाईयों पर लगाया दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का आरोप ।
नयी मंडी चौकी क्षेत्र में पकड़े गए 4 शराब तस्कर, चौकी इंचार्ज नवीन भाटी ने किया गिरफ्तार, अरुणाचल प्रदेश मार्का 20 पेटी क्रेज़ी रोमियो शराब की बरामद । 
1. शराब की इन पेटियों को बोरों में भरकर गांव हीरापुर ले जा रहे थे बेचने, गांव हीरापुर के रहने वाले हैं पकड़े गए शराब तस्कर नानक, कपिल, जोगेन्द्र और राजकुमार ।
खुर्जा में जीटी रोड पर स्थित एक डेयरी में गाजियाबाद की जीएसटी टीम ने मारा छापा, दोपहर बाद तक खंगालते रहे फाइलें ।
स्याना हिंसा मामले में एक और आरोपी ने पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते सीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर, अब तक मुख्य आरोपी योगेश राज समेत 34 आरोपी जा चुके है जेल ।
1. गांव महाव का रहने वाला है आज कोर्ट में सरेंडर करने वाला आरोपी सचिन, पुलिस को अभी इस मामले में कई और आरोपियों की है तलाश ।
छतारी क्षेत्र के गांव ब्रजगढ़ी में विधुत विभाग के जेई राजकुमार के साथ बदसलूकी, जेई ने दो ग्रामीणों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट ।
पहासू क्षेत्र के गांव अगौरा के पास गुरुवार देर शाम सड़क हादसा, मिनी बस ने बाईक सवार दो युवकों को रौंदा, दोनों की मौत ।
जहांगीराबाद के मुहल्ला नयी बस्ती से लापता तीन वर्षीय बालक का 48 घंटे बीतने के बाद भी नही लगा कोई पता, गुस्साए परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी ।
सलेमपुर क्षेत्र में सड़क हादसे के बाद रोड जाम और रोडवेज बसों में आग लगाने मामले में एफआईआर, थाना प्रभारी ने संगीन धाराओं में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा ।
1. बुधवार को रोडवेज बस की चपेट में आकर स्कूटी पर सवार तीन युवकों की हो गई थी मौत, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रोडवेज पर लगाया था जाम, बसों में लगाई थी आग ।   
सिकंद्राबाद में हाईवे पर नो-एंट्री में गाड़ी जाने से रोकने पर ट्रक ड्राइवर ने ट्रेफिक के आरक्षी से की अभ्रदता ।
सिकंद्राबाद के मुहल्ला कालापीर में ई-रिक्शा से बेटरे चोरी, तीन लोगों के खिलाफ तहरीर ।
ककोड़ क्षेत्र के गांव भौंरा में खेत में पानी लगाने गए किसान की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका ।
अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव खखूड़ा में राम खिलाड़ी की बड़े भाई विनोद ने की थी अपने एक अन्य साथी जय सिंह के साथ मिलकर हत्या, पुलिस को गुमराह करने के लिए गांव के तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई थी रिपोर्ट ।
1. मृतक 23 दिसम्बर से था लापता, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार, उनकी निशादेही पर गांव ढक नगला के जंगल में कुएं से मृतक का शव किया बरामद ।
खुर्जा के मुहल्ला बुर्ज उस्मान से दो नाबालिग लड़के लापता, छह दिन बीतने पर उनका कोई पता ना लगने पर परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, दर्ज कराई रिपोर्ट ।
गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले शनिवार 5 जनवरी को लगेगा एक दिवसीय कैम्प, प्राचार्या डाॅ अंशु बंसल ने दी जानकारी ।

Share To:

Post A Comment: