आशीष सिंघल दनकौर 

आज दिनाँक  01/05/2019 को भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) की मीटिंग मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर भूपेंद्र फार्म हाउस में हुई।
जिसमें किसानों और मजदूरों की समस्याओं को प्रमुखता से शासन प्रशासन के सम्मुख पूरी मजबूती से रखने का काम यूनियन के सभी पदाधिकारी करेंगे और किसान एवं मजदूरों के कन्धे से कन्धा मिलाकर उनके साथ खड़े रहेंगे।बैठक में संगठन के विस्तार के लिए भी सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव दिए और संगठन को विस्तृत करने के लिए गांवो में होने वाली बैठको को लिखित में लेकर बैठक की योजनाओं पर कार्य किया जाएगा।यूनियन के जिला प्रवक्ता कृष्ण भाटी ने कहा कि किसान और मजदूर किसी भी देश के विकास के लिए बहुत अहम होते हैं इसलिए सरकारों का दायित्व बनता हैं कि वह मजदूर और किसानों की समस्याओं का निस्तारण करें।
इस मौके पर जग्गी पहलवान, नरेश चपरगढ़, गिरिराज सूबेदार, भूपेंद्र प्रधान, मा०नेहपाल,धर्मवीर, महेश कसाना, मा०सुनील,राजकुमार रूपबास,रमेश भगत जी, आदि किसान उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment: