कुशीनगर ।हर उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया मतदान में हिस्सा, दिन चढ़ने के साथ बढ़ता गया मतदान का ग्राफ।
सुबह नौ बजे तक 11.23 फीसदी, 11 बजे तक 21.71 फीसदी, दोपहर एक बजे तक 35.14 फीसदी, अपराह्न तीन बजे तक 45.39 फीसदी, शाम पांच बजे तक 53.29 फीसदी और मतदान खत्म होने तक जनपद के 56.84 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। इन मतदाताओं में पहली बार वोटर बने नौजवानों से लगायत बुजुर्ग, अशक्त, अस्वस्थ वोटर भी शामिल थे। घूंघट की ओट में पोलिंग बूथों पर पहुंचीं महिलाओं ने भी ईवीएम के बटन पर अपने वोट से जबरदस्त चोट किया। मतदान सकुशल संपन्न कराने में सुरक्षाबल के जवानों के साथ-साथ स्काउट गाइड के छात्रों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सुबह छह बजे से भाजपा, कांग्रेस और गठबंधन सहित विभिन्न दलों के एजेंटों की मौजूदगी मेें मॉकपोल किया गया। उसके बाद सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। वैसे तो कई बूथों पर सुबह मतदान करने वाले लोगों में पुरुष वोटर अधिक दिखे, लेकिन नौ बजे के बाद महिला वोटरों की भीड़ बढ़ती गई। हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद सूर्य की तपिश और उमस भरी गर्मी की वजह से कहीं-कहीं बूथों पर मतदाताओं की संख्या कुछ कम नजर आई, लेकिन अधिकतर बूथ पर धूप भी वोटरों के उत्साह को फीकी नहीं कर पा रही थी।
स्काउट-गाइड विकलांग, दृष्टिबाधित, अस्वस्थ मतदाताओं को सहारा देकर उन्हें बूथ पर ला रहे थे और मतदान कराने के बाद उन्हें पुन: पहुंचा रहे थे। मतदाताओं का उत्साह ही था कि मतदान खत्म होने तक मतदान प्रतिशत 56.84 प्रतिशत तक जा पहुंचा। निर्वाचन ड्यूटी में लगे प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रभारी मतदान कार्मिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट सहित अन्य अफसर मतदान भ्रमण कर मतदान की स्थिति पर नजर रखते रहे।

कुशीनगर जनपद के सात विधानसभा क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक मतदान प्रतिशत-
विधानसभा क्षेत्र का नाम मतदाताओं की संख्या मतदान प्रतिशत
खड्डा 321503 (57%)
पडरौना 359781 (57%)
कुशीनगर 355461 (59.05%)
हाटा 353783 (55.75%)
रामकोला (सुरक्षित) 346222 (57.50%)
तमकुहीराज 375610 (57%)
फाजिलनगर 383328 (55%)
कुल योग लगभग= (57%)

प्रमोद कुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ कुशीनगर
Share To:

Post A Comment: