आशीष सिंघल दनकौर
नगर क्षेत्र दनकौर में शीतलहर से बचाव हेतु नगर पंचायत कार्यालय द्वारा प्रतिदिन मुख्य चौराहों पर अलाव ले जा रहे हैं डाले जा रहे हैं परंतु हमारी चौकसी के लिए चौकीदार, पुलिस प्रशासन अपनी ड्यूटी पर रहता है उनको इस ठंड से बचाव के लिए इसका एक सहारा मिल जाता है जो कुछ समय इसके सहारे अपनी ठंड को दूर कर लेता है पशु भी जिनका कोई ठिकाना नहीं होता वह भी इस अलाव के सहारे अपनी ठंड को दूर कर लेता है और उसी अलाव के सहारे बैठा रहता है!
कड़ कड़ाती ठंड के चलते दनकौर के नगर पंचायत द्वारा









Post A Comment: