24 Express news Aligarh date 25/12/18 6:30 pm
Jitendra Garg


✍ *साईंबाबा ट्रस्ट ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए सीएम राहत कोष में 50 करोड़ का दिया योगदान*
श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को समय पर सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री राहत कोष में सोमवार को 50 करोड़ रुपये का योगदान दिया।एक बयान के अनुसार,'ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेश हावरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 50 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।'मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस योगदान के लिए साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट को एक ट्वीट के जरिये धन्यवाद
✍ *छर्रा क्षेत्र में एक युवक की  किसी से कहासुनी होने से क्षुब्ध होकर युवक ने की आत्महत्या*
थाना क्षेत्र के गांव सुनपहर रोड निवासी राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र मुरारीलाल ने बीती रात घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या। मृतक की पत्नी का आरोप है कि उनका किसी से रात झगड़ा हो गया था उसी से क्षुब्ध होकर उन्होंने रात में आत्महत्या कर ली है, सुबह चाय लेकर पत्नी कमरे में गई तो देखा राजेश फांसी पर लटका हुआ था यह देख घर में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

✍   *बिजली कनेक्शन न लेने वालों को भी नियमित उपभोक्ता बनाने के लिए अब नई माफी योजना होगी लागू*
कटिया लगाकर बिजली चोरी करते पकड़े जाने के बाद तुरंत वैध कनेक्शन लेने वालों को तो पावर कॉरपोरेशन ने पहले ही कटिया नियमितीकरण योजना के तहत दंडात्मक कार्रवाई से मुक्त कर रहा है,जबकि तुरंत कनेक्शन न लेने वालों को भी नियमित उपभोक्ता बनाने के लिए अब नई माफी योजना लागू की जा रही है।ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को बताया कि पिछले दिनों अभियान के दौरान प्रदेश में बड़े पैमाने पर लोगों को कटिया से बिजली चोरी करते पकड़ा गया था।दोबारा जांच में भी कई परिवारों को दोबारा कटिया लगाकर बिजली का इस्तेमाल करते पाया गया।एक किलोवाट तक का उपभोग कर रहे इन परिवारों को मौका दिया जाएगा कि 31 जनवरी तक यदि वे शमन शुल्क के साथ 4 हजार रुपये जमा कर देंगे तो उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही समाप्त करने के साथ ही संपूर्ण राजस्व निर्धारण भी खत्म कर दिया जाएगा। क्योंकि राज्य सरकार ने शमन शुल्क को 4 हजार रुपये से घटाकर दो हजार रुपये प्रति किलोवाट कर दिया है,इसलिए 22 नवंबर से पहले के मामलों में 4 हजार रुपये के राजस्व निर्धारण के साथ शमन शुल्क की भी इतनी रकम के साथ कुल 8 हजार रुपये देने होंगे, जबकि 22 नवंबर के बाद के मामलों में दो हजार रुपये के शमन शुल्क के हिसाब से छह हजार रुपये देने होंगे।


✍ *जवां सीएचसी पर तैनात डॉ. अंकित को निदेशक डॉ. पूजा ने सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से किया सम्मानित*
राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान लखनऊ की निदेशक आईएएस डॉ.पूजा पांडेय के निर्देशन में 25 अक्टूबर से 22 दिसंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण में जवां सीएचसी पर तैनात डॉ.अंकित कुमार सिंह ने प्रतिभाग किया।प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन,प्रशिक्षण परफॉर्मेंस एवं मौखिक परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए डॉ.अंकित कुमार को निदेशक डॉ. पूजा पांडेय ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

✍ *एडीए सचिव का अतिरिक्त चार्ज एडीएम वित्त ने संभाला*
एडीएम वित्त उदय सिंह ने अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में सचिव का कार्यभार संभाल लिया है।डीएम व एडीए उपाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है।सोमवार को कार्यभार संभालते ही उन्होंने अफसरों के साथ बैठक की।

✍ *दीवानी में आज से सात दिन तक शीतकालीन छुट्टियां, नहीं होगा कोई न्यायिक कार्य*
दीवानी में मंगलवार से शीतकालीन अवकाश के चलते न्यायिक कार्य नहीं होगा।सिर्फ रिमांड मजिस्ट्रेट ही बैठेंगे। अवकाश के चलते मुकदमों की तारीखें भी जनवरी की दी गई हैं।सोमवार को दीवानी में कई वकीलों की सीटें खाली थीं।वादकारी भी कम पहुंचे।फोन पर ही अपने वकीलों से तारीख की जानकारी ले ली।गवाही व जमानत संबंधित कार्य हुए।इधर, 25 से 31 दिसंबर तक अवकाश के चलते वकीलों ने घूमने फिरने का कार्यक्रम पहले ही बना रखा था।कई वकील तो पिकनिक मनाने निकल भी गए।एक जनवरी को दीवाने खुलने पर ही वे काम पर लौटेंगे।

✍ *मंडलायुक्त ने बीएलओ को पारदर्शी सूची बनाने के दिए निर्देश*
सोमवार को मंडलायुक्त अजयदीप सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक हुई। मंडलायुक्त ने बीएलओ को अच्छी और पारदर्शी सूची बनाने के निर्देश दिए। सबसे अच्छी सूची बनाने वालों को सम्मानित करने की घोषणा की।और कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां सभी विधानसभाओं में अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें।डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि सभी एसडीएम बीएलओ के साथ समय समय पर बैठक कर रजिस्टरों व फार्मों का निरीक्षण कर त्रुटियों का निस्तारण करें।निर्वाचन की वेबसाइट पर हर रोज लॉग इन कर नए मतदाताओं की संख्या, हटाए गए मतदाताओं की संख्या,जेंडर रेशियो आदि की प्रगति समीक्षा सुनिश्चित करें।इस मौके पर अपर आयुक्त शमीम अहमद खां, एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव,एडीएम वित्त उदय सिंह मौजूद रहे।

✍ *नए साल के लिए चार लोगों ने ही  लिए लाइसेंस,आज से आबकारी विभाग की टीम शुरू करेगी निरीक्षण*
क्रिसमस के साथ ही नए साल के जश्न की भी तैयारियां जोरों पर है।नए साल के जश्न में जाम भी खूब छलकेगा,मगर आबकारी विभाग से अभी तक चार लोगों ने ही लाइसेंस लिया है।इसमें दो होटल व दो फॉर्म हाउस संचालक हैं, जबकि 50 से अधिक स्थानों पर जाम जाम छलकता है।नए साल पर जश्न में शराब पार्टी के लिए आबकारी विभाग हर साल अस्थाई लाइसेंस 1 से 3 दिन के लिए देता है,ताकि सार्वजनिक स्थानों पर जाम न छलके।होटल और फार्म हाउस के लिए लाइसेंस फीस 10 हजार रुपये है, जबकि घरों के लिए 4 हजार रुपये है।यह फीस एक दिन के लिए होती है।आबकारी विभाग आज से छापेमारी शुरू करेगा।सर्किल में इगलास,खैर,गभाना अतरौली तहसील आती हैं।इनकी टीमें गठित कर दी गई हैं।शहर को दो सेक्टरों में बांटा गया है। यहां भी टीम छापेमारी शुरू करेगी। जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा ने बताया कि नए साल में सार्वजनिक स्थान पर कोई शराब पार्टी करते पाया गया तो कार्रवाई होगी।होटल, फॉर्महाउस, रेस्टोरेंट्सऔर घर पर शराब पार्टी के लिए लाइसेंस जरूरी है।
✍ *28 दिसंबर से यूपीपीएससी की वेबसाइट पर एपीओ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू*
एपीओ यानी सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2018 के तहत 17 पदों पर भर्ती के लिए उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) की वेबसाइट पर 28 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे।इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है। परीक्षा शुल्क 25 जनवरी तक और आवेदन 28 जनवरी तक जमा होंगे।पदों की संख्या प्रारंभिक परीक्षा से पहले कम या अधिक हो सकती है।यूपीपीएससी ने 22 दिसंबर को जारी 2019 की पहली छमाही के परीक्षा कैलेंडर में एपीओ भर्ती 2018, की प्रारंभिक परीक्षा 9 जून को निर्धारित की है।
✍ *खैर क्षेत्र में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरे ट्रक को रोका,जमकर किया हंगामा,खैर टप्पल मार्ग किया जाम,कई थानों का फोर्स मौके पर*
थाना क्षेत्र खैर में दो ट्रक इगलास से आवारा पशुओं को भर कर ट्रकों में प्रशासन द्वारा जट्टारी गौशाला में भिजवाया जा रहा था उसी समय खैर क्षेत्र के तहसील रोड पर हिंदूवादी संगठनों ने ट्रकों को रोक लिया और गोवंश से भरे ट्रक में गाय के म्रत पाये जाने पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने ट्रक को रोक कर लगाया जाम किया हंगामा,गोवंश से भरे ट्रक में की तोड़फोड़ तहसील इगलास के किसान टमोटिया गांव से गोवंश को दो ट्रकों  में भर कर ले जरहे थे, घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण मणिलाल पाटीदार सीईओ अनुज कुमार सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया हंगामा करने वालों को समझाओ जाकर शांत किया, एसपी ग्रामीण ने बताया की कुछ लोगों ने आवारा पशुओं को ले जा रहे ट्रकों को रोक कर हंगामा किया है स्थित को नियंत्रित मैं कर लिया है जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

✍ *इगलास क्षेत्र के किसानों ने फसल बर्बाद करने से आक्रोशित सेंकडो आवारा पशुओं को किया कस्बा गोराई स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अंदर*
थाना इगलास क्षेत्र के कस्बा गोरई में ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर खेतों में फसलों का नुकसान करने वाले आवारा पशुओं को खदेड़ कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बंद कर दिया,इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।कई बार शिकायत करने पर समाधान नही होने पर ग्रामीणों ने परेशान होकर उठाया यह कदम,उपजिलाधिकारी शीघ्र ही ग्रामीणों का समाधान कराने के साथ ग्रामीणों द्वारा उठाये कदम को ठहरा रहे है गलत।आवारा पशुओं ने क्षेत्रीय किसानों की सेकंडों बीघा फसल को कर दिया है नष्ट, पिछले काफी समय से आवारा पशओं(गाय सांडो)की आमद बढ़ गयी है,यह आवारा पशु खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है,इस समस्या की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार तहसील प्रशासन से की गई,लेकिन ग्रामीणों की समस्या का कोई समाधान नही हुआ,क्षेत्र में कोई गोशाला नही है। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौके पर रहे मौजूद।

✍ *आम आदमी पार्टी द्वारा श्रम आयुक्त को श्रमिकों के उत्पीड़न को रोकने के लिए दिया ज्ञापन जिसमें अधिकारी द्वारा उचित कार्यवाही का दिया आश्वासन*
आम आदमी पार्टी ज़िला अलीगढ़ द्वारा ज़िला अध्यक्ष परवेज़ अली खान के नेतृत्व में श्रमिकों के उत्पीड़न व श्रम कानून के उल्लंघन के संदर्भ में श्रम आयुक्त को ज्ञापन दिया गया जिसमें उचित कार्यवाही की मांग की। सहायक श्रम आयुक्त डॉ.बी. एम.शर्मा द्वारा ज्ञापन ग्रहण कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।अलीगढ़ की विभिन्न फैक्ट्रियों एवं कारखानों,होटलों में कम उम्र के बच्चों से काम कराकर उनका बचपन बर्बाद किया जा रहा है,श्रमिको को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं प्रदान की जाती और न ही अशिक्षित श्रमिकों को श्रम कानून की जानकारी ही है इस अवसर पर जिला सचिव हेमेंद्र कुमार,ज़िला महिला अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर प्रत्याशी मोनिका थापर,महानगर अध्यक्ष नदीम अंजुम,महानगर सचिव जितेंद्र शर्माए युवा ज़िला अध्यक्ष ज़ाकिर खान,आदिल इकरार आदि उपस्थित रहे।

✍ *स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा में नगर विकास मंत्री द्वारा नगर आयुक्त सत्यप्रकाश पटेल को किया गया पुरस्कृत*
स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा 2018 के अंतर्गत नवाचार हेतु अभिज्ञान कैटेगरी में आज नगर विकास मंत्री महोदय नगर निगम के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल को पुरस्कृत किया गया।सभी शहरवासियों ने इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी।श्री सिंह ने इस उपलब्धि के लिए शहर वासियों के सहयोग और नगर निगम सफाई कर्मचारियों अधिकारियों को समर्पित किया और आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में भी अलीगढ़ को टॉप टेन में लाने का संकल्प अपने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को दिलाया। लखनऊ से ही नगर आयुक्त ने सभी शाहवासियों ने अपने शुभचिंतकों, अधिकारी कर्मचारियों को इस सर्वोच्च सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में भी बढ़,चढ़कर प्रतिभाग करने के बात कहीं।

✍ *कलक्ट्रेट में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मनाया गया सुशासन दिवस*
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर कलक्ट्रेट में आज सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें डीएम अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और अपने विचार रखते हुए उनके द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला।डीएम व भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर गोपाल सिंह ने 153 पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास, 59 पात्र लाभार्थियों को कांशीराम शहरी आवास व 27 लाभार्थियों को अंतोंदय राशन कार्ड प्रदान किये।जिसे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।इसके लिए उन्होंने डीएम का आभार जताया।वर्तमान सरकार द्वारा प्रत्येक योजना सभी वर्ग के लिए लागू की गयी है।इसी बात को ध्यान में रखकर जनपद में पात्र लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना,सौभाग्य, एलईडी वितरण,किसान बीमा योजना,शौचालय निर्माण, आवास,राशन कार्ड आदि योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।इस मौके पर डीएम चन्द्रभूषण सिंह,एडीएम वित्त उदय सिंह,एडीएम प्रशासन अजय श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष ठा. गोपाल सिंह के साथ डिप्टी कलेक्टर रतन,डीएसओ नीरज सिंह,ईडीएम मनोज राजपूत,राहुल झांगडा व अन्य अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित रहे।

✍ *पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल विहारी वाजपेयी की जयंती पर सभी माध्यमिक स्कूलों में हुए कार्यक्रम*
डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा के निर्देश पर सभी माध्यमिक स्कूलों में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।जिसमें गोष्ठी,निबंध प्रतियोगिता,वाद विवाद प्रतियोगिता आदि में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।चिरंजीलाल गर्ल्स इंटर कॉलेज,महेश्वर इंटर कॉलेज,चंपा इंटर कॉलेज,एसएमबी इंटर कॉलेज,डीएवी इंटर कॉलेज,बुधपाल सिंह आदर्श इंटर कॉलेज,श्री उदय सिंह जैन इंटर कॉलेज अलीगढ़ आदि में कार्यक्रम आयोजित हुए।

✍ *स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा 2018 के अंतर्गत नगर आयुक्त को किया पुरस्कृत*
 स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा 2018 के अंतर्गत नवाचार हेतु अभिज्ञान कैटेगरी में आज नगर विकास मंत्री द्वारा नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल को पुरस्कृत किया गया।सभी शहरवासियों ने इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने नगर निगम को इस उपलब्धि के लिए शहर वासियों के सहयोग और नगर निगम सफाई कर्मचारियों अधिकारियों को समर्पित किया और आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में भी अलीगढ़ को टॉप टेन में लाने का संकल्प अपने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को दिलाया।

✍ *नगर पालिका कार्यालय में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेई के 95वीं जयंती पर सुशासन दिवस मनाया*
नगर पालिका कार्यालय में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेई भारत रत्न के 95वें जन्मदिवस के अवसर पर सुशासन दिवस का आयोजन किया गया कैंप का उद्घाटन उप्र जिलाधिकारी एवं पवन वर्मा अध्यक्ष महोदय द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर के किया गया।इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए जाने के अतिरिक्त खाद्यान्न सुरक्षा योजना,पेंशन योजना,कौशल प्रशिक्षण योजना, अंत्योदय योजना आदि कई लाभ परख सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में  सभासद अब्दुल राजिक,सोहन सिंह,सुभाष वर्मा आदि मौजूद रहे।

✍ *जापान हॉउस पर आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन व सुशासन दिवस मनाया*
भारतीय जनता पार्टी ज़िला कार्यालय जापान हॉउस पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन, सुशासन दिवस मनाया गया।इस अवसर पर अटल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर विचार गोष्ठि का आयोजन  हुआ।ज़िलाध्यक्ष ठाकुर गोपाल सिंह के नेतृत्व में बैठक प्रारम्भ हुई ,बैठक में डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह ब्रज छेत्र उपाध्यक्ष ने कहा कि इस दिन जन्मे अटल सुशासन के प्रतीक रहे।ठाकुर गोपाल सिंह ने कहा कि संसद में उनके भाषण को जनता आज भी याद करती है।जहाँ उन्होंने जोड़ तोड़ की राजनीति न करते हुए 13 दिन की अपनी सरकार का इस्तीफा मंज़ूर किआ था।चौधरी नत्थी सिंह ने कहा कि अटल जी विकास पुरुष थे जिनकी प्रेरणा से भाजपा को केंद्र सरकार आज काम कर रही है।बैठक में जितेंद चौधरी,अमित चौधरी, विमलेश वर्मा, सिंह पाल सिंह,अखिलेश ठाकुर,शीलू ठाकुर,शिवम शर्मा,लवली चौहान, दुष्यंत पाठक उपस्थित रहे ।

✍ *अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा तुलसी पूजन दिवस मनाया गया ओर 11सौ तुलसी के पौधों का वितरण किया*
अखिल भारत हिन्दू महासभा के महानगर इकाई द्वारा रामघाट रोड पर केम्प लगाकर तुलसी के पौधों ओर गरीबो को कम्बल का वितरण किया,इस दौरान संस्था द्वारा 11सौ तुलसी के पौधों का वितरण किया गया,हिंदी माह के हिसाब से यह माह बड़ा ही शुभ है,25 दिसम्बर को तुलसी पूजन और तुलसी वितरण दिवस के रूप में मनाना चाहिए अखिल भारत हिन्दू महासभा ने इसकी शुरुआत की है,सनातन धर्म  प्रचार प्रसार हो ओर लोग तुलसी के बारे में जाने ओर उससे लाभान्वित हो सके। इस मौके पर डॉ.पूजा शकुन पांडेय राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय हिन्दू महासभा,अशोक पांडे गजेंद्र पाल सिंह सोनू सविता पुनीत शर्मा आकाश गुप्ता अमित कुमार सोनू आदि लोग मौजूद रहे।

✍ *जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती*
आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेई का जन्मदिन उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर डॉक्टर लक्ष्मी कांत पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ एवं अश्वनी कुमार पांडे सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए तथा पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन एवं उनके राजनीतिक क्रियाकलापों के संबंध में अवगत कराया गया।
इस अवसर पर ऋषि कुमार सिंह, विजेंद्र सिंह,शाहिद अली,अनिल कुमार शर्मा,दीपक शर्मा,ओम प्रकाश शर्मा,राशिद अली वेग, दुष्यंत कुमार सिंह एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

✍ *पुलिस वीक के तहत इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र दुबे को मिला सराहनीय सेवा पदक*
सोमवार को लखनऊ में शरू हुए पुलिस वीक के तहत सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी ओपी सिंह ने उक्त पदक प्रदान किए।अलीगढ़ में थाना गांधीपार्क,खैर में इंस्पेक्टर रहे दिनेश चंद्र दुबे को भी सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक दिया गया है।पुलिस पदक की घोषणा 15 अगस्त को ही कर दी गई थी।

✍ *पुलिस ने चेकिंग में 50 वाहनों के काटे चालान,एक वाहन को किया सीज*
अलीगढ़ पुलिस ने मंगलवार को जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 50 वाहनों के चालान किए गए।व एक वाहन को किया गया सीज।इसके साथ ही मौके पर 16900 रुपए समन शुल्क बसूल किया।जनपद में पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को किया गिरफ्तार।

✍ *स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा में  लाख कवायद के बाद भी अलीगढ़ नगर निगम को मिली निराशा*
स्मार्ट सिटी में चयनित होने के बाद भी अलीगढ़ नगर निगम स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा में टॉप-10  में भी जगह नहीं बना पाया। अलीगढ़ मंडल की एटा नगर पालिका को तीसरा स्थान जरूर मिला है। सफाई कर्मचारियों को शहरी आजीविका मिशन के तहत जोड़े जाने पर अलीगढ़ नगर निगम को 20 वां स्थान मिला है। 15 नवंबर 15 दिसंबर तक स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा को लेकर तमाम आयोजन किए गए इसके बाद भी नगर निगम अलीगढ़ स्वच्छता की दौड़ में पिछड़ गया।स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा में आगरा को पहला व गाजियाबाद को दूसरा स्थान मिला है।स्वच्छता समितियों व नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने वार्डों में चौपाल लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।लोगों को जागरूक करने के लिए 70 वार्डों में स्वच्छता समिति का गठन किया गया था।स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा में नगर निगम में लाखों रुपए खर्च कर दिए, लेकिन नतीजा शून्य रहा।एटा नगर पालिका को छोड़कर मंडल की किसी नगर पालिका व नगर पंचायत को स्थान नहीं मिला।एक माह तक चली मेहनत पर पानी फिर गया।स्वच्छता में स्थानीय स्तर पर मलखान नगर को पहला, रामबाग कॉलोनी को दूसरा व चूहरपुर वार्ड को तीसरा स्थान मिला है।
24Express News Aligarh
अलीगढ़ की ताजा ख़बरों के लिए खबरों की जानकारी देने और विज्ञापन (एसएमएस,वाट्सएप) कराने के लिए सम्पर्क करें
Jitendra Garg
9359080748
Share To:

Post A Comment: