बुलंदशहर खुर्जा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् खुर्जा नगर इकाई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने भारत सरकार द्वारा बनाए गए नागरिक संशोधन अधिनियम (सी ए ए) के समर्थन में श्रीराम काम्प्लेक्स स्थित कार्यालय से भगत सिंह चौक होते हुए वाल्मीकि चौक तक पदयात्रा निकली I
छात्र नेता दिवाकर चौधरी ने बताया की मोदी सरकार ने CAB लाकर पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान में रह रहे पीड़ित,शोषित व अनेकों प्रकार के दुर्गम से दुर्गम कष्ट झेल रहे अल्पसंख्यक वर्ग को कभी भी ना भुलाया जा सकने वाला उपहार दिया है I उन्होंने कहा की इस बिल से भारत के मुस्लिम वर्ग को और उनकी नागरिकता को कोई भी नुकसान नहीं होगा I इस बिल ने एबीवीपी की पूर्व में रखी गई मांग को पूरा करने का काम किया है,  जिसके कारण कार्यकर्ताओ में अनंत उत्साह है I
सैंकड़ों कार्यकर्त्ता जयघोष करते हुए कार्यालय से वाल्मीकि चौक तक पहुंचे और मिठाई बांटकर ख़ुशी मनाई I कार्यकर्ताओ ने बिल का विरोध कर रहे दुर्भाग्यपूर्ण विपक्ष की आलोचना करते हुए नागरिकों से विषय को गंभीरता से समझने की अपील कीI
इस दौरान दिवाकर चौधरी, आकाशदीप जादौन,शिवम शिवा,ओमनारायण पाराशर, दिव्यांक चौधरी, राहुल मुरैला,रोहित नरवाल,राहुल देव,राजीव कुमार,विक्रांत, रिंकू एमिनेंस,आरोही वशिष्ठ, शुभम,मुनेश                                                    आदि सैंकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे I

बुलंदशहर से मुकेश आर्य की रिपोर्ट
Share To:

Post A Comment: