बुलंदशहर शिकारपुर कोतवाली परिसर में बुधवार को पहुँचे बुलंदशहर एसपी देहात हरेन्द्र कुमार,शिकारपुर एडीएम वेदप्रिय आर्य, सहित सीओ धनप्रकाश त्यागी, नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने शिकारपुर कोतवाली में शहर के मौजूदा लोगों के साथ की मीटिंग की नागरिकता संशोधन बिल को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शिकारपुर एसडीएम वेदप्रिय आर्य,सीओ धनप्रकाश त्यागी,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, सहित अधिकारियों ने नगर की सड़कों पर लगाया राउंड भारी संख्या में पुलिस फोर्स को देखकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं सड़क से लेकर मेन बाजार तक गली मौहल्लों में भारी संख्या में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च बुधवार कि दोपहर अधिकारी निकले पैदल गस्त पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को देखकर लोग लगा रहे तरह-तरह के कयास वही कोतवाली एसडीएम वेदप्रिय आर्य, सहित आला अधिकारियों ने नगर के मौजूदा लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की तथा पुलिस का पूर्ण रूप से सहयोग करने के लिए भी कहा वहीं लोगों ने पुलिस को पूरा आश्वासन दिलाया भारी संख्या में अधिकारियों और पुलिस फोर्स को देख लोग हुए हैरान इस अवसर पर नगर एवं कोतवाली क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बुलंदशहर से मुकेश आर्य की रिपोर्ट
Share To:

Post A Comment: