बुलंदशहर बच्चें देश के भविष्य है और इन बच्चों के भविष्य को सवांरने में स्कूल के अध्यापक एवं अभिभावकों की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कभी भी बच्चों को हतोत्साहित नही करें बल्कि उनके मनोबल को बढाए, जिससे वह अपने भविष्य में उचाईयों तक जाकर अपने देश एवं अपने माता पिता का नाम रोशन कर सके। उक्त उद्बोधन आज जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार द्वारा केन्द्रीय विद्यालय के 34वे वार्षिकोत्सव का सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित स्कूल के छात्र-छात्राए, अभिभावक एवं अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो बच्चें सफलता पाने में पीछे रह जाते है उन्हें भविष्य में और अधिक महनत करते हुए सफलता प्राप्त करें और उन्होनें अभिभावकों से भी अपील की कि वह अपने बच्चों के मनोबल को गिराए नही बल्कि उन्हे प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में और अधिक महनत कर सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित करें। उन्होनें केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता एवं अनुशासन की प्रशंशा करते हुए कहा कि यह विद्यालय जनपद का एक अच्चा विद्यालय है। इस विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राए भविष्य में उचाइयों को छुए यही उनकी शुभकामनाए है। उन्होने अनेकों उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि एक साधारण परिवार के बच्चें बडे होकर देश में उच्च पदों पर आसीन है। उन्होनें आशा व्यक्त की कि इस विद्यालय के बच्चें भी उच्च पदों पर जाए।
इस मौके पर उन्होनें यह भी कहा कि बच्चों को भी अपने स्तर से परिश्रम करते हुए अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और अपने भविष्य का निर्माण करें। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी होने पर प्रशस्ति पत्र भेंट कर पुरूस्कृत किया। जिलाधिकारी के विद्यालय में पहुचते ही भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत एवं स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विद्यालय के प्रधानाचार्य  एस0पी0 सिंह सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य कार्यक्रम में उपस्थित रहें।

बुलंदशहर से मुकेश आर्य की रिपोर्ट
Share To:

Post A Comment: