Update....आशीष सिंघल
15 फरवरी तक कराए जा सकेंगे विद्युत बिल समाधान के पंजीकरण
लखनऊ। सरचार्ज समाधान योजना की आज 31 जनवरी अंतिम तिथि थी, आज इसकी समीक्षा बैठक में उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने पंजीकरण की तिथि को आगे बढ़ाते हुए 15 फरवरी तक कर दी है।
प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ.प्र. पॉवर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने जारी नोटिफिकेशन में बताया कि यह शहरी तथा ग्रामीण दोनों में 2 केवी तक घरेलू एवं व्यावसायिक और कृषि संबंधित उपभोक्ताओं के लिए 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी की योजना है। इस योजना में अभी तक 11 लाख उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया जिसमें करीब 500 करोड़ रूपए की छूट प्रदान की गई है।
ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि योजना का लाभ उठा कर परेशानी से बचें।


Post A Comment: