आशीष सिंघल
साभार दैनिक पीड़ित मानव:
बुलंदशहर हाईकोर्ट के आदेश पर DGC फौजदारी के पद से कार्यमुक्त किए गए राहुल उपाध्याय, शासन के आदेश पर डीएम ने 14-14 दिन के लिए किया था आवद्ध ।
1. राहुल उपाध्याय को डीजीसी फौजदारी के पद पर आवद्ध किए जाने पर पूर्व डीजीसी यशपाल राघव ने हाईकोर्ट में दी थी चुनौती, हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए 14-14 दिन की आवद्धता को माना अमान्य ।
2. हाईकोर्ट से आदेश प्राप्त होने पर डीएम के निर्देश पर एडीएम न्यायिक शमशाद हुसैन ने राहुल उपाध्याय को डीजीसी फौजदारी के पद से किया कार्यमुक्त ।
3. फिलहाल DGC पद पर किसी को नहीं किया गया है नामित, शुक्रवार को कोर्ट खुलने पर जिला जज कोर्ट में किस शासकीय अधिवक्ता द्वारा जमानती प्रार्थना पत्रों पर की जायेगी पैरवी को लेकर बना संशय ।
बोर्ड परीक्षाओं के महाकुम्भ की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, डीएम अनुज कुमार झा ने परीक्षाऐ नकलविहिन कराने के लिए अधीनस्थों को दिए निर्देश ।
1. जनपद में 7 फरवरी से 2 मार्च तक 94 केन्द्रों पर कराई जायेगी परीक्षा, जिसमें हाईस्कूल के लिए 45673 एवं इन्टरमीडिएट के 33263 छात्र/छात्रायें देंगे परीक्षा ।
सिटी क्षेत्र में मोबाईल झपट्टामार लुटेरों का आतंक, दिन-दहाड़े आरके पुरम में छात्रा से झपट्टा मारकर मोबाईल छीना । घटना के समय साईकिल से घर लौट रही थी वेदप्रकाश सिंहल की पुत्री संजना, बाईक पर सवार थे लुटेरे ।
एसएसपी ने 31 दरोगाओं के तबादले की सूची की जारी, औधोगिक चौकी इंचार्ज समेत कई चौकियों के इंचार्ज बदले । दो दरोगाओं को दिखाया लाईन का रास्ता, लाईन से 23 दरोगाओं की विभिन्न थानों में की तैनाती ।
सिटी के मुस्लिम इंटर कालेज से लल्लाबाबू चौराहे तक अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नगर पालिका और पुलिस टीम ने की संयुक्त कार्रवाई ।
गुलावठी में आज एक अस्थायी गौशाला में एक गौवंश की विद्युत करंट लगने से मौत ।
डिबाई क्षेत्र के राजघाट चौराहे पर लूट, बदमाशों ने बुधवार को ई-रिक्शा चालक हरवीर से चाकू से भयभीत कर ई- रिक्शा छीनी, उसे बांधकर हुए फरार ।
सिकंदराबाद थाने की सर्विलांस ने कंट्रोल रूम में तेनात दारोगा कुलदीप का चोरी मोबाईल किया बरामद, 4 माह पूर्व एक दुकान से हो गया था चोरी ।
सिकंदराबाद क्षेत्र के जोखाबाद इलाके में विधवा के साथ शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म, गर्भ ठहरने पर शादी से मुकरा आरोपी, FIR के लिए थाने में दी तहरीर ।
सिकंदराबाद क्षेत्र के दनकौर रोड पर चोरों ने पीएनबी के एटीएम को उखाड़कर ले जाने का किया प्रयास ।
सिकंदराबाद क्षेत्र में पुराने जीटी रोड पर घर से भागे प्रेमी युगल को परिजनों ने दबौचा, प्रेमी की जमकर की ठुकाई, किया पुलिस के हवाले ।
सिकंदराबाद में स्थित शिव मंदिर छुट्टनलाल काका गर्ल्स कॉलेज में लगा डेन्टल कैम्प, लायंस क्लब बुलंदशहर एलीट के बैनर तले लगे कैम्प में ITS डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने करीब 200 रोगियों का किया नि:शुल्क परीक्षण ।
जिला कारागार में रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स ने खालसा स्कूल के सहयोग से महिला बंदियों और उनके साथ निरुद्ध मासूम बच्चों को ऊनी शाॅल और स्वेटर का किया वितरण, एसपी क्रांइम शिवराम यादव और सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद ।
बुलंदशहर संसदीय क्षेत्र के गांव काहिरा में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का किया बहिष्कार, सांसद पर पिछले 5 साल में गांव में विकास कार्य नहीं कराए जाने का लगाया आरोप ।
छह फरवरी को बुलंदशहर से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की भी संभावना, पार्टी का गंगानगर में नवनिर्मित जिला कार्यालय का करेंगे लोकार्पण ।

Share To:

Post A Comment: