आशीष सिंघल दनकौर ग्रेटर नॉएडा 

दनकौर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के बांजरपुर गांव के नजदीक से सोमवार रात 5 लोगों को गोवध करने का आरोप में गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 4 छुरा  समेत गोवध करने का अन्य सामान भी बरामद किया है। जिनको पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। दनकौर पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात पुलिस टीम खेरली नहर के नजदीक गश्त कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने वहां स्थित एक श्मशान घाट के नजदीक कुछ लोगों को घूमते हुए देखा। पुलिस ने शक होने पर सभी को भागकर धर दबोचा। जिनकी पहचान बिलासपुर कस्बा निवासी इब्राहिम, शादाब, सुल्तान, इरशाद और दानिश के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वह श्मशान घाट में लाकर गोवध करते थे। जिसके बाद उनके अवशेषों को खेरली नहर और श्मशान घाट में फेंक देते थे। रविवार को इस मामले में कुछ अवशेष मिलने पर क्षेत्र के बांजरपुर गांव निवासी हरीश ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ सोमवार को कोतवाली में केस भी दर्ज कराया था। जिसके बाद दनकौर पुलिस इस मामले को लेकर अलर्ट हो गई थी। जिसके बाद ही पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सोमवार रात की गोवध करने के आरोप में 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 4 छुर्रा, रस्सी और कई बैग भी बरामद किए है।
Share To:

Post A Comment: