आशीष कुमार सिंघल दनकौर
कड़ाके की सर्दियों में आग ने भी बरपाया अपना कहर , नोएडा के सेक्टर 73 में स्थित सर्फाबाद गाँव मे झुग्गियों में लगी भीषण आग , पल भर में आग ने लिया विकराल रूप , तकरीबन 150 झुग्गियाँ जल कर हुई खाक , दर्जन भर से ज्यादा दमकल की गाडियाँ आग बुझाने में जुटी , काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू , गनीमत रही नहीं हुई कोई भी जन हानि , एक व्यक्ति के झुलसने पर उसे कराया गया अस्पताल में भर्ती , नोएडा सेक्टर 49 था क्षेत्र की घटना ।


Post A Comment: