वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी दादरी के कुशल नेतृत्व में दादरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल चोर पकंज पुत्र राम दास नि0 प्रीत विहार तुलसी विहार दादरी गौतमबुद्धनगर को कटहैरा मोड के पास से दिनांक 4/10/19 समय 01.05 बजे गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक अदद मोटर साईकिल सीबी टयूटर नं0 UP 14N 5051 व एक अदद चाकू नाजायज बरामद किया गया है । अभियुक्त से पूछताछ पर बताया की अभियुक्त द्वारा अपने सह अभियुक्त बन्दी पुत्र ब्रहम सिंह नि0 तुलसी विहार दादरी गौतमबुद्धनर के साथ दौलतराम कालौनी से एक मकान के अन्दर से मोटर साईकिल चोरी की थी । जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 1119/18 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत है । अभियुक्त के विरूद्ध कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
Home
Unlabelled
चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल चोर गिरफ्तार, दौलत राम कॉलोनी से मकान के अंदर से मोटरसाइकिल चोरी की थी देखें फोटो और वीडियो


Post A Comment: