(आशीष सिंघल)
शामली पुलिस-शानदार कार्यशैली से मिली बड़ी कामयाबी
कैराना-कुख्यात बदमाश मुकीम काला का बाप अरेस्ट, मादक पदार्थ के साथ कैराना पुलिस ने किया अरेस्ट, पहले भी तस्करी को लेकर जेल जा चुका है मुस्तकीम, लम्बे समय से मुस्तकीम को तलाश कर रही थी पुलिस।
मुस्तकीम पर हैं क़रीब आधा दर्जन मुकद्मे दर्ज । इसकी गिरफ़्तारी से मुकीम काला गैंग की कमर टूटी। मुकीम काला पहले ही हरियाणा की जेल में है सलाखों के पीछे। मुकीम काला रह चुका है पश्चिमी यूपी में लूट, सुपारी किलिंग और हत्या जैसे जघन्य अपराधों का पर्याय। शामली कप्तान अजय कुमार ने गिरफ़्तारी करने वाली टीम को दिया ईनाम।


Post A Comment: