बुलन्दशहर हाईलाईट आशीष सिंघल
29 11 2018
योगि राज की अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ ,थाना सिकन्द्राबाद पुलिस और इंडिगो कार सवार 05 बदमाशो के मध्य हुई मुठभेड़
योगि राज की अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ ,थाना सिकन्द्राबाद पुलिस और इंडिगो कार सवार 05 बदमाशो के मध्य हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में अनिल दुजाना गैंग के 03 बदमाश गोली लगने से हुए घायल, 02 बदमाश फरार, भारी मात्रा में अवैध अस्लाह, कारतूस व 01 इंडिगो कार बरामद।एक सिपाही भी घायल।
वित्तीय वर्ष 2018-19 में 25 कार्यक्रमों में 750 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षित करने के लक्ष्य के सापेक्ष सितम्बर तक 14 कार्यक्रमों का आयोजन कर कुल 395 लाभार्थियों को प्रशिक्षित किया गया।
खुर्जा में एटीएम हैकर्स ने बूथ की मशीन में ही लगा दी चिप, कैमरा और डिवाइस, समय रहते बच गए ग्राहक, मिली भगत की आशंका, पुलिस जांच में जुटी।
अनूपशहर क्षेत्र में
बिजली की चपेट में आकर फौजी की हुई मौत।
अरूणाचंल में थी तैनाती।
पानीपत में शादी समारोह के दौरान बिजली ने पकडा।
अनूपशहर के पारली गांव का निवासी है फौजी,
मस्तरामघाट पर सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार।
कोतवाली देहात क्षेत्र में आगामी 1,2,3 दिसम्बर को आयोजित होने वाले इत्तजमा की तैयारी में जुटा प्रशासन, हज़ारो लाखों लोग आगमन और तैयारी में जुटे।
ज़िला पंचायत अविश्वास प्रस्ताव मसला आज भी नही हुआ हाई कोर्ट में कोई निर्णय, कोर्ट मे निर्णय की लगी कल की तारीख।
https://youtu.be/iCSUKeyuDxg
वक़्फ़ संपत्तियों में फैले भ्रष्टाचार की अब होगी शासन से एसआईटी जांच। बुलंदशहर चांदपुर रोड सेंट मोमिना स्कूल के आसपास के क्षेत्र की वक्फ़ भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर को होगी जांच।
सिविल बार के नव नियुक्त अध्यक्ष और सचिव पदाधिकारियों को बधाइयों का लगा तांता। सभी को दिया धन्यवाद।
जे पी तेवतिया बने सिविल बार के प्रेसिडेट 70 वोट से हुए विजयी ,अशोक शर्मा बने सचिव।
केंद्र सरकार की नीतियो पर प्रदेश भर के पेट्रोलपंप संघठन के पदाधिकारी एक जुट होकर पेट्रोल पंप आवंटन की नई नीति का करेंगे विरोध। शनिवार को जिलामुख्यालय पर होगा विचार विमर्श व आंदोलन की तैयारी।
शहर में शिकारपुर रोड पर डीएवी तिराहे से मोहनकुटी तक पालिका का चला बुलडोजर, विरोध का साहस नही जुटा सके अतिक्रमण कारी।
ज़िला डाकघर में आज ज़िला पासपोर्ट केंद्र का सांसद भोला सिंह ने किया उदघाटन, गाज़ियाबाद जाने से मिलेगी निजात।
https://youtu.be/iCSUKeyuDxg


Post A Comment: