24Express news Aligarh evening7:00 p mतक...
date:29-11-18,day Thursday
Jitendra Garg
✍इगलास में आलू व्यवसायी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा,लूट के एक लाख रुपये,तमंचा व स्कार्पियो बरामद
date:29-11-18,day Thursday
Jitendra Garg
✍इगलास में आलू व्यवसायी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा,लूट के एक लाख रुपये,तमंचा व स्कार्पियो बरामद
अलीगढ के इगलास में 14 नवम्बर को आलू व्यवसायी पुष्पेंद्र शर्मा से दिल्ली से आलू बिक्री कर लौटते समय तमंचे के बल पर 4 लाख रुपये लूट लिए थे,पुलिस ने सर्विलांस की मदद से इस लूट का खुलासा किया जिसमें जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी देवा उर्फ राज गौतम पुत्र रामेश्वर गौतम निवासी कैथल थाना गोंडा व मानवेन्द्र उर्फ माना पुत्र महावीर निवासी कैथल थाना गोंडा ने बताया कि दो दिन पूर्व टप्पल में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए,सुशील व पुष्पेंद्र के साथ मिल कर लूट की थी सभी आरोपी दिल्ली से पीछा करते हुए आये थे और इगलास में लूट कर ली थी इन्होंने व्यापारी से 4 लाख रुपये लुटे थे अब पुलिस को इन दोनों से एक लाख रुपये,एक तमंचा व स्कार्पियो बरामद की है।बदमाशों का एक साथी पूसी उर्फ पुष्पेंद्र अभी फरार है पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
✍इगलास विधान सभा की पद यात्रा की हुई समीक्षा बैठक
इगलास विधान सभा की पद यात्रा की समीक्षा बैठक इगलास विधायक राजवीर दिलेर की मौजूदगी में हुई।इस मौके पर जिलाध्यक्ष ठा गोपाल सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद।
✍हमदर्द नगर में मुस्लिम समाज ने किया भाजपा नेता राजेश भरद्वाज का जोशीला स्वागत
हमदर्द नगर स्थित गोल मार्केट में बुधवार को भाजपा नेता राजेश भारद्वाज के स्वागत में जय श्री राम व भारत माता के जयकारे गूंजे। भारद्वाज ने कहा कि हिंदू और मुसलमान सुख दुख के साथी बने हम सब देश का हिस्सा है। हमें कोई अलग नहीं कर सकता भाजपा नेता के सम्मान में मुंबई वाले बहार एम खान ने आतिशबाजी चलवाई। मौलवी ने माला पहनाई तो मुस्लिम महिलाओं ने बुके भेंट किया। राजेश भारद्वाज ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ भाजपा काम कर रही है। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने व हमेशा साथ निभाने का वादा किया। कहा सर सैयद ने हिंदू मुसलमान को दो आंखें कहा था। यह बात आज भी सच है। जरूरत आपसी भरोसा बनाए रखने की है। कार्यक्रम का संचालन एएमयू प्रो शरीफुर्रहमान ने किया यहां दरगाह के सूफी, शहजाद खान, प्रो शमीम ,केके अल्वी, कौसर जहां, प्रवीण ,सलीम खान ,सरफराज, जमील अहमद अंसारी ,नसीम खान ,मोहम्मद मुख्तियार अल्वी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
✍अलीगढ़ निवासी ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने किया सरेंडर तीस हजारी कोर्ट में
हाशिमपुरा कांड के दोषी रिटायर्ड सिपाही अलग-अलग तारीखों पर सरेंडर कर रहे हैं। बुधवार को आगरा ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही ने भी तीस हजारी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। यही एक अदद सिपाही नौकरी में था। बाकी सभी रिटायर हो चुके हैं। अब छह सिपाही बचे हुए हैं इन सभी सिपाहियों के गैर जमानती वारंट भी जारी हैं। तीस हजारी कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए बुधवार को सिपाही हमबीर पहुंचे। उन्हें सरेंडर के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया गया। हमबीर मूल रूप से अलीगढ़ के पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैंK। वह वर्तमान में आगरा ट्रैफिक पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर ड्यूटी कर रहे थे। उनके रिटायर्ड होने में अभी एक साल बचा हुआ था। आगरा के ट्रैफिक इंस्पेक्टर सतीश राय के अनुसार हमबीर दिल्ली हाई कोर्ट से सजा होने से तीन दिन पहले छुट्टी गए थे, लेकिन उसी दौरान अदालत से उन्हें सजा हो गई।
✍2 दिसंबर को प्रभारी मंत्री सुरेश राणा करेंगे पूरे जिले को ओडीएफ घोषित
स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत खुले में शौच मुक्त गांव का अभियान रफ्तार पकड़ने लगा है। 2 दिसंबर को पूरा जिला एक साथ ओडीएफ घोषित हो जाएगा। पंचायती राज विभाग में तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दिन स्वच्छता रैली भी निकाली जाएगी। प्रभारी मंत्री सुरेश राणा इसमें शामिल होकर ओडीएफ होने की घोषणा करेंगे सीडीओ दिनेश चन्द्र ने बताया कि 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान की शुरुआत की थी। गांव में पंचायत राज विभाग ने शौचालयों का निर्माण कराया।जिले में अब तक दो लाख से अधिक शौचालय बन चुके है। इससे 99 फीसदी गांव ओडीएफ हो गए हैं।
✍बीएसएनएल कर्मचारी जियो के खिलाफ हड़ताल की तैयारी में
सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने दूरसंचार क्षेत्र में वित्तीय संकट के लिए रिलायंस जियो को जिम्मेदार ठहराया है। यूनियन सरकार पर जियो व अन्य खिलाड़ियों का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए 3 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की योजना बना रहे हैं। यूनियन से जुड़े कर्मचारियों का दावा है कि सरकार ने बीएसएनएल सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन नहीं किया है जिससे कि वो रिलायंस जिओ से मुकाबला कर सकें। हालांकि रिलायंस जियो की तरफ से इस आरोप पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। बीएसएनएल की यूनियनों ने कहा इस समय पूरा दूरसंचार उद्योग संकट में है ये सब मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो के बेहद सस्ती दर पर सेवा उपलब्ध कराने के कारण हुआ है।
✍अतरौली में एएसपी का पुतला फूंकने पर पुलिस प्रशासन ने एबीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज
अतरौली में पुलिस प्रशासन का विरोध कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने पुतला फूंकने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डीएस कॉलेज के अध्यक्ष महेश चौधरी, महानगर सह संयोजक परमीत भारद्वाज, अरुण शर्मा, अंकित शर्मा ,सचिन कुमार, लोकेश शर्मा, समेत एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को नामजद किया गया है। कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी सतेन्द्रगौतम की ओर से दर्ज हुए इस मुकदमे में नामजद एबीवीपी कार्यकर्ताओं की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि सीओ का पुतला फूंकने वालों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
✍विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से किया जाएगा आहूत
विधानमंडल का सत्र 18 दिसंबर से आहूत किया जाएगा। राज्यपाल राम नाईक ने बुधवार को इसकी मंजूरी दे दी। शीतकालीन सत्र में राज्य सरकार अनुपूरक बजट पारित कराएगी। इसके अलावा कई विधायी कार्य निपटाए जाएंगे। हालांकि अभी तय नहीं है लेकिन सत्र के एक सप्ताह चलने की उम्मीद जताई जा रही है। राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही विधानसभा और विधान परिषद के सत्र की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं।
✍टेलीकॉम कंपनियों ने अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए 35 रुपये से शुरू हो रहे मासिक रिचार्ज प्लान को लागू करने का किया फैसला
ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को प्रीपेड में न्यूनतम रिचार्ज के मसले पर जवाब तलब किया है उनसे कहा है कि प्राधिकरण के निर्देशों का अनुपालन किए जाने तक ग्राहकों की सेवाएं बंद नहीं की जाएं। भारतीय एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड ग्राहकों को संदेश भेजकर कह रही हैं कि सेवाएं जारी रखने को तय समय में निर्धारित रिचार्ज कराना होगा। ट्राई ने कहा है कि उसे बड़े पैमाने पर ग्राहकों ने शिकायत की है जिसमें कहा है कि उनके खातों में पर्याप्त राशि नहीं होने के बाद उन्हें ऐसा संदेश मिला है। कुछ टेलीकॉम कंपनियों ने अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए 35 रूपये से शुरू हो रहे न्यूनतम मासिक रिचार्ज प्लान को लागू करने का फैसला किया है। इनके खिलाफ पहुंची ग्राहकों की शिकायतों पर ट्राई ने भारतीय एयरटेल और वोडाफोन, आइडिया को पत्र भेजा है। ट्राई ने कहा है कि दोनों कंपनियां तीन दिनों के अंदर अपने ग्राहकों को बताएं कि उनके मौजूदा प्लान की वैधता कब खत्म हो रही है।
✍रिजर्व बैंक का पूरा फोकस अब 200 रुपये के नोट पर है, एटीएम से हटेंगे 2000 के नोट
नोटबंदी के बाद चलन में आए 2 हजार के नोट जल्द ही देशभर के एटीएम से हटा लिए जाएंगे। अभी चुनिंदा एटीएम से ही 2000 के नोट निकाले जा सकेंगे। इनकी जगह आगामी चार माह तक 50 फीसदी एटीएम से 200 रुपये के नोट निकाल सकेंगे। रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार अधिकतर एटीएम में 500, 200 और 100 रुपये के नोट ही मिलेंगे। रिजर्व बैंक का पूरा फोकस अब 200 रुपये के नोट पर है। भविष्य में न सिर्फ इसका चलन बढ़ेगा बल्कि देशभर के एटीएम इसके लिए तैयार किए जाएंगे। कानपुर स्थित रिजर्व बैंक कार्यालय में बीते तीन माह में सबसे ज्यादा 200 रुपये के नोटों की खेप उतरी है। रिजर्व बैंक का निर्देश है कि 500 की एक गड्डी देने के बजाय 200 की दो और 100 की एक गड्डी दी जाए। दरअसल, नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने करेंसी की किल्लत खत्म करने के लिए 2000 के नोटों की बंपर सप्लाई की थी। किल्लत तो कम हुई लेकिन लोगों की तिजोरी में पहुंचे नोट वापस नहीं आए। यह स्थिति नोटबंदी के 6 माह बाद ही स्पष्ट हो चुकी थी। रिजर्व बैंक ने नोटों की जमाखोरी को स्वीकार किया और 1 साल पहले 2000 के नोटों की छपाई कम कर दी थी। बताया जा रहा है कि 2000 के नए नोट की छपाई अब पूरी तरह बंद है।
✍एडीए की सील तोड़कर जापान हाउस में निर्माण शुरू
शहर में एडीए अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। ताजा मामला लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित जापान हाउस का है। यहां बहुमंजिला भवन में एडीए द्वारा लगाई गई सील को तोड़कर अवैध निर्माण शुरू किए जाने की शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने कमिश्नर से बुधवार को कि है। जापान हाउस स्थित पार्कव्यू रेजिडेंसी निवासी उमेश चंद्र ,पंकज शर्मा ,विशाल अग्रवाल ,शरद अग्रवाल ,विक्की चन्ना ,की ओर से कमिश्नर अजयदीप सिंह से इस मामले की शिकायत की गई है उनके कि अपार्टमेंट के पश्चिमी दिशा में जापान होमप्लेक्स के नाम से बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है। 27 जनवरी 2016 को एडीए ने निर्माण को सील कर दिया था। आरोप है कि अब सील तोड़ कर निर्माण शुरू कर दिया गया है। वर्तमान में भी निर्माण जारी है। अवैध निर्माण की वजह से पार्कव्यू रेजिडेंसी की हवा व प्रकाश बाधित हो रहा है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार पूर्व में भी इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
✍यातायात माह में पुलिस ने चेकिंग में 80 वाहनों के काटे चालान,एक वाहन को किया सीज
यातयात माह में अलीगढ़ पुलिस ने बृहस्पतिवार को जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 80 वाहनों के चालान किए गए व एक वाहन को सीज किया गया ,इसके साथ ही मौके पर 381400 रुपए समन शुल्क बसूल किया।जनपद में पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 17 लोगों को किया गिरफ्तार।
24Express news. Aligarh
अलीगढ़ की ताजा ख़बरों के लिए खबरों की जानकारी देने और विज्ञापन (एसएमएस, वाट्सएप कराने के लिए सम्पर्क करें
Jitendra Garg
24Express news Aligarh
9359080748


Post A Comment: