रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें................... आशीष सिंघल:
➡ दिल्ली- अरविंद सक्सेना संघ लोक सेवा आयोग अध्यक्ष बने, 2015 में यूपीएससी से सदस्य के तौर पर जुड़े थे , 32 साल में संस्था में पहुंचने वाले रॉ के पहले अधिकारी , वर्तमान चेयरमैन विनय मित्तल से कार्यभार लेंगे, 19 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं विनय मित्तल।
➡ लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम , सीएम का बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर का दौरा , निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का करेंगे निरीक्षण , धान क्रय केंद्र, प्राथमिक विद्यालय का भी करेंगे निरीक्षण , विकास कार्यों की सीएम योगी करेंगे समीक्षा बैठक , कोर ग्रुप के साथ भी सीएम योगी करेंगे बैठक , जनप्रतिनिधियों से भी सीएम की बैठक का कार्यक्रम , कल बलरामपुर में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम योगी , 30 नवम्बर को बलरामपुर, गोरखपुर, देवरिया का दौरा।
➡ लखनऊ- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भेजा नोटिस, सरकार को भेजा नोटिस, सहारनपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज गिरने का मामला, एक हिस्सा गिरने से 2 मजदूरों की मौत हुई थी, मुख्य सचिव,सचिव पीडब्ल्यूडी से मांगा गया जवाब, मुख्य सचिव से एक्शन टेकेन रिपोर्ट तलब, आयोग ने मजदूरों की मौत को गंभीर घटना माना।
➡ लखनऊ- SDM मोहनलालगंज सूर्यकांत त्रिपाठी की कार्रवाई, नक़ली खाद्य भंडार पर डाला छापा, पारा इलाके में बनाई जा रही नक़ली यूरिया खाद, इफ्को की 350 नक़ली बोरी खाद्य बरामद, मौके से खाद्य माफिया के कई सरगना दबोचे गये, SDM की मौजूदगी में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद।
➡ लखनऊ- गोरखपुर विवि के लिए सरकार ने दिया बजट, गुरु गोरक्षनाथ शोध पीठ के निर्माण के लिए बजट, 1 करोड़ रुपये सरकार ने मंज़ूर किये, कैबिनेट बैठक में निर्माण को मंजूरी , गोरक्षनाथ शोध पीठ के निर्माण को मिली थी मंज़ूरी, संस्कृति विभाग करायेगा शोध पीठ का निर्माण।
➡ लखनऊ- यूपी में मीजिल्स (खसरा) रूबेला टीकाकरण अभियान, 2 दिन में 50 लाख से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन लगाई, सीएम योगी ने 26 नवम्बर को शुरू किया था अभियान, 9 महीने से 15 साल के बच्चों को टीकाकरण अभियान।
➡ प्रयागराज- हत्यारोपी की आजीवन कारावास की सजा बरकरार, बागपत के अली मोहम्मद को माना हत्यारोपी, हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा, आजीवन कारावास की सजा न्यूनतम सजा है।
मुरादाबाद- एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 20 हज़ार की रिश्वत के साथ अरेस्ट, संपत्ति अधिकारी को किया गिरफ्तार, पीएम आवास योजना में मांगी रिश्वत, मकान दिलाने के नाम पर मांगी गई रिश्वत, सुभाष चंद्र मौर्य को किया गया अरेस्ट, मझोला थाने में एंटी करप्शन टीम कर रही है पूछताछ।
➡ प्रयागराज- BJP युवा मोर्चा की युवा संसद का आयोजन , पार्टी नेताओं ने युवाओं से किया सीधा संवाद, सरकार और संगठन के नेताओं ने दी सीख, लोकतंत्र चलाने की सीख युवाओं को दी गई, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी रहे मौजूद, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी रहे मौजूद, 17 जिलों के कार्यकर्ताओं ने किया प्रतिभाग।
➡ प्रयागराज- मंत्री उपेंद्र तिवारी कोर्ट में हुए पेश, एमपी एमएलए विशेष कोर्ट में हुए पेश, मंत्री के खिलाफ चल रहे हैं पांच मामले, एक मामले में कोर्ट ने दी जमानत, 20-20 हजार के निजी मुचलके पर दी जमानत, एक मामले में एनबीडब्लू कराया गया रिकॉल , मंत्री कुछ देर के लिए रहे न्यायिक हिरासत में, इलाहाबाद के कर्नलगंज थाने में है मुकदमे, 1996 में दर्ज तीन मामलों में भी हुए पेश।
➡ प्रयागराज- इंटर कॉलेजों में प्रधानाध्यापकों की भर्ती का मामला, विज्ञापित पदों को घटाने को लेकर याचिका, पदों का घटाने का अधिकार चयन बोर्ड को नहीं, नियमानुसार विज्ञापित पदों के सापेक्ष पैनल बनाएं, 25% अधिक अभ्यर्थियों का पैनल बनाने का आदेश, नियुक्तियां उपलब्ध पदों के सापेक्ष ही होंगी, लेकिन बोर्ड विज्ञापित पदों में कमी नहीं करेगा।
➡ प्रयागराज- डिजिटाइज्ड मुकदमों की फाइलें ऑनलाइन नहीं, फाइलें आनलाइन न होने से बड़ी परेशानी, इलाहाबाद HC ने 3 साल पहले लिया था फैसला, निर्णीत मुकदमों के रिकार्ड डिजिटाइज्ड करने थे , स्टॉक होल्डिंग कम्पनी को सौंपी गई थी जिम्मेदारी, कम्पनी ने 40 लाख से अधिक फाइलें अपलोड की, जस्टिस विपिन सिन्हा के नेतृत्व में निगरानी, तीन जजों की कमेटी कर रही निगरानी, करोड़ो फाइलों के बीच बढ़ रही परेशानियां।
➡ प्रयागराज- यूइंग कॉलेज के प्राचार्य की नियुक्ति पर रोक, हाईकोर्ट ने किया जवाब तलब, केन्द्र सरकार, इलाहाबाद विवि से जवाब तलब, कोर्ट याचिका पर छह हफ्ते में मांगा जवाब, कोर्ट ने विवि को जारी किया गया नोटिस, कोई अधिकृत वकील न होने पर नोटिस जारी।
➡ वाराणसी - ईको-स्किल्ड गंगा मित्र रखेंगे गंगा का ध्यान , सरकार और आमजन के बीच का ब्रिज बनेंगे, ईकोस्किल गंगामित्र प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा, काशी हिन्दू विवि बना देश का पहला विवि, शीघ्र खुलेगा गंगा नॉलेज केन्द्र, गंगा गैलरी, कुलपति ने गंगामित्र की वेबसाईट लांच की, वेबसाइट gangamitra.com लांच की गई, गंगा की अविरलता, निर्मलता की ली शपथ।
➡ वाराणसी - रामजन्मभूमि पक्षकार रंजना अग्निहोत्री का बयान - जल्दी सुनवाई के लिए आर्टिकल में संशोधन हो, ध्यान को भटकाने को मूर्ति लगाने का निर्णय, शास्त्र सम्मत नहीं है लगने वाली मूर्ति – रंजना।
➡ वाराणसी- STF की वाराणसी इकाई को मिली सफलता, नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले 2 अरेस्ट, 20 लाख का 270 किलो गांजा, एक ट्रक बरामद, कैंट थाना क्षेत्र के पहाड़िया इलाके से हुई गिरफ्तारी।
➡ मथुरा - गलत रिपोर्ट देने पर पैथोलॉजी पर कार्रवाई, लाल पैथोलॉजी संचालक के खिलाफ कार्ऱवाई, बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही थी लाल पैथोलॉजी, एसडीएम मथुरा ने दिए सीज करने के आदेश, पैथोलॉजी सील करने के सीएमओ को आदेश, एसडीएम ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट, सीएमओ ने लाल पैथोलॉजी के 8 सेंटर किए सील।
➡ कासगंज - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का दौरा कल, 11.40 बजे पत्थर मैदान पहुंचेंगे डिप्टी सीएम, 11.45 बजे मृतक कार्यकर्ता के घर जाएंगे, कमल सन्देश रैली के दौरान हुई थी मौत, जगदीश कुशवाह के आवास पर जाएंगे , मृतक के परिजनो से मुलाकात कर सांत्वना देंगे, 12.10 बजे बदायूं के लिए प्रस्थान करेंगे।
➡ वाराणसी- जेएचवी हत्याकांड का आरोपी कोर्ट में पेश, आरोपित कुंदन सिंह सीजेएम कोर्ट में पेश , कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया कुंदन, बिहार पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने कुंदन की न्यायिक रिमांड मंजूर की, रिमांड मंजूर करते हुए जिला जेल भेजा गया, 31 अक्टूबर को माल में किया था डबल मर्डर।
➡ कौशाम्बी- गैंगरेप का एक आरोपी गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी, सीओ सदर ने कज्जन प्रधान को किया अरेस्ट, हिसामपुर की पुलिया से किया गिरफ्तार, भागने के फिराक में था आरोपी, करारी थाने में दर्ज हुआ था गैंगरेप का केस, सदर ब्लॉक प्रमुख हरि मोहन अभी भी फरार।
➡ गाजियाबाद- गाजियाबाद में बच्चे के अपहरण का मामला , पिता की प्रेमिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्कूल जाते समय बच्चे का किया था अपहरण, प्रेमिका की मदद से पिता ने किया था अपहरण, पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को किया गिरफ्तार, बच्चे के कपड़े और कार बरामद की गई, आरोपी पिता और बच्चे के लिए दबिश जारी, कविनगर के आरडीसी इलाके से हुआ अपहरण।
➡ गाजियाबाद - गाजियाबाद में 49 जेई के तबादले। जीडीए में जेई के बम्पर तबादले, जीडीए में लंबे अर्से के बाद हुए हैं तबादले, कई जोन में लंबे समय से टिके जेई बदले गए।
➡ गाजियाबाद - यूपी एनआरएचएम घोटाले में कार्रवाई, पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ NBW, सीबीआई कोर्ट ने जारी किया NBW, 8 करोड़ के घोटाले के मामले में NBW, सुनवाई 10 दिसंबर को करेगी कोर्ट, कई नोटिसों के बावजूद भी नहीं हुए थे हाजिर।
➡ गाजियाबाद - LED लाइट लगाने वाली कंपनी को नोटिस, मैसर्स ह्वाइट प्लाकट कंपनी को नोटिस, सभी LED लाइट्स का हैंडोवर लेने की चेतावनी, पहले ही निगम कंपनी को कर चुका है ब्लैकलिस्ट, अधूरे काम के लिए ब्लैक लिस्ट हो चुकी है कंपनी।
➡गाजियाबाद - दुकान सरेंडर कर रहे राशन डीलर, सरकार की सख्ती से राशन डीलर सहमे, 6 महीने में 49 राशन की दुकान हुई हैं सरेंडर, 104 राशन डीलर्स पर हो चुकी हैं FIR.
➡ प्रयागराज- युवक ने छात्रा का जबरन बनाया वीडियो, अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, परिजनों ने युवक के खिलाफ दर्ज कराई FIR, आरोपी युवक फरार, पुलिस तलाश में जुटी, बारा थाना क्षेत्र का मामला।
➡ बांदा - बांदा पहुंचे प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह , कानून, विकास कार्यों को लेकर की बैठक, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण , मरीजों से भी मिले प्रभारी मंत्री, अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
➡ उन्नाव- स्टाम्प विक्रेता से 8 लाख की टप्पेबाजी, छोटा बच्चा स्टाम्प से भरा बैग लेकर फरार, बैग में स्टाम्प पेपर के साथ थे 5000 रुपए, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी , सदर कोतवाली के कचहरी परिसर का मामला।
➡ आजमगढ़- मार्टीनगंज ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास, भाजपा नेता गौरव सिंह लाए अविश्वास प्रस्ताव, 97 सदस्यों में से 67 सदस्यों की कराई परेड, जिलाधिकारी के सामने कराई गौरव ने परेड, ब्लॉक प्रमुख ठाकुर मनोज सिंह की बढ़ी मुश्किलें।
➡ पीलीभीत - केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का दौरा कल , कल से 2 दिवसीय दौरे पर आ रहीं पीलीभीत , बिलसंडा, बीसलपुर ब्लॉक में करेंगी जनसभाएं, संसदीय क्षेत्र में जनता की सुनेंगी समस्याएं।
➡ बलरामपुर- सीएम योगी 2 दिन के बलरामपुर दौरे पर, गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा में होंगे शामिल, बीजेपी नेताओं से भी करेंगे मुलाकात, देवीपाटन मन्दिर में करेंगे रात्रि विश्राम , शुक्रवार को छात्रावास की रखेंगे आधारशिला।
➡ मेरठ - सपा नेता अतुल प्रधान के भतीजे पर फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, प्रधान का भतीजा गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, बाइक सवार तीन बदमाशों ने की फायरिंग , थाना मेडिकल के शास्त्री नगर का मामला।
➡ महराजगंज- रोडवेज बस कंडक्टर को प्राइवेट बस चालकों ने पीटा, विरोध में रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम, महराजगंज रोडवेज बस स्टेशन की घटना, सवारी भरने को लेकर हुआ था विवाद, मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाली स्थिति।
➡ आजमगढ- भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथिन बरामद, एसडीएम की छापेमारी में बरामद हुई पॉलिथिन, करीब 500 कुंतल पालिथिन बरामद, SDM की छापेमारी से व्यापारियों में मचा हडकम्प, शहर के ब्रम्हस्थान स्थित बैकुंठ द्धार का मामला


Post A Comment: