(आशीष सिंघल)
सिकंदराबाद पुलिस की अनिल दुजाना गैंग के बदमाशों से मुठभेड़,
लगभग 35 मिनट चली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़।मुठभेड़ में दोनों ओर से लगभग 20 राउंड हुई फायरिंग, तीन इनामी बदमाशों को लगी पुलिस की गोली, एक सिपाही भी मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से हुआ घायल, दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार।पट्रोलपंप पर लूट की घटना को अंजाम देना चाहते थे पकड़े गए बदमाश, पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की सूचना पर की बड़ी कार्यवाही, पकड़ा गया एक बदमाश 50, और दो 25-25 हज़ार के हैं इनामी, फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कॉम्बिंग जारी।
पष्चिमी उत्तर प्रदेश का बड़ा गैंग माना जाता है अनिल दुजाना गैंग।
बुलंदशहर की सिकन्द्राबाद पुलिस की मुख़बिर के सूचना के बाद महेपा जागीर के जंगलों में हुई मुठभेड।



Post A Comment: