पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हैरतअंगेज बातें बताई हैं। आरोपी अधिकारियों के सामने बेखौफ नजर आ रहा था। पुलिस अधिकारियों ने जब आरोपी से कहा कि तुझे पाकिस्तान भेज दिया जाएगा, लेकिन वहां के दस्तावेज और योजनाएं बतानी होंगी। उसके बाद जाहिद ने कहा था कि हिंदुस्तान से गद्दारी की है, पाकिस्तान से गद्दारी नहीं कर सकता। पाकिस्तान से संबंधित कोई भी दस्तावेज देने से उसने इंकार कर दिया।
घर से मिले हैं फोन नंबर और कीमती कपड़े
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी जहां से डायरियों में पाकिस्तान के कई नंबर लिखे हैं। उर्दू में आरोपी ने नाम और नंबर लिखे हैं। साथ ही कुछ दस्तावेज भी आरोपी के घर से बरामद किए गए हैं। सूत्रों की मानें तो आरोपी अपने घर पर रहकर ब्रांडेड कपड़े पहनता था। उसके घर से उसके कई दर्जन कपड़े और महंगी चीजें बरामद की हैं जो कि नौकरी के हिसाब से खरीदना उसके बस में नजर नहीं आता है।
जल्द ही दो पाकिस्तानियों को देने वाला था पनाह
सूत्रों की मानें तो आरोपी जाहिद जल्द ही खुर्जा में दो पाकिस्तानियों को पनाह देने वाला था। बताया जा रहा है कि हाल ही में उसने फोन पर पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से संपर्क किया था। इस दौरान उससे कहा गया था कि दो लड़के उसके पास आने वाले हैं, वह उन्हें अपने पास पनाह देगा। वो दो पाकिस्तानी युवक कौन हैं, इसकी भी जांच की जा रही है।
इंटरसेप्शन कॉलिंग के जरिए होती थीं बात
बताया जा रहा है कि आरोपी लगातार फोन कॉलिंग के जरिए अपने आकाओं के संपर्क में था। पाकिस्तानी फोन कॉल को इंडियन नंबर से ट्रांसफर कर जाहिद और उसके आकाओं के बीच बातचीत होती थी। इस प्रक्रिया को इंटरसेप्शन कालिंग कहा जाता है। साथ ही व्हाट्सएप से भी दस्तावेज भेजा करता था।
..तो और भी नाम हैं शामिल
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने कुछ साथियों के नाम बताए हैं। बताया गया कि वह अपने रिश्तेदारों के माध्यम से आईएसआई से जुड़ा था। इस दौरान उसे अय्याशी भी कराई गई थी और उसका ब्रेन वॉश किया गया था। रिश्तेदारों के अलावा उसके कुछ अपने और कुछ सफेदपोश भी इसमे शामिल होने की चर्चा है, हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
साभार अमर उजाला,
Post A Comment: