आशीष सिंघल दनकौर
ऐतिहासिक गुरु द्रोणाचार्य की पावन नगरी दनकौर में स्वच्छ भारत अभियान को लगा पलीता। 
गुरु द्रोणाचार्य के मंदिर के मेन गेट के सामने गंदगी का अंबार लगा रहता है।जिससे मंदिर के जानवरो का जमावड़ा लगा रहता है।   जिससे मंदिर आने जाने वाले लोगों को बड़ी परेशानी होती है और गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा लगा रहता है। 
इस कूड़े की वजह से अक्सर रास्ता जाम की समस्या भी बन जाती है।
नगर पंचायत दनकौर ने जो पहले रखे लोहे के कूड़ेदान को हटवा कर पिलास्टिक के कूड़े दान रखवाए दे वो उचित देखरेख ना होने की वजह से टूट गए है ।  
और जनता कूड़े को सड़क पर फेकने पर मजबूर है। 

दनकौर नगर पंचायत सफाई के हर मोर्चे पर फेल नजर आ रही है। पूरे नगर में गंदगी के अंबार लगे हुए है बहुत बार शिकायत करने के बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं दनकौर नगर पंचायत सफाई के हर मोर्चे पर फेल ठोस करवाई नही

की जारी है।
Share To:

Post A Comment: