उत्तर प्रदेश में हरिद्वार से गंगाजल भरकर बुलन्दशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में डाक कांवड़ लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक सड़क किनारे नाले में पलट गई. इस दौरान कांवड़ियों ने ट्रॉली से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन 9 कांवड़ियों को गम्भीर चोटें आई हैं.
बुलन्दशहर: औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर गांव के पास डाक कांवड़ लेकर रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक से अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे से अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में कांवड़ियों ने अपने आप को मुसीबत में फंसा देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से कूदकर जाए बचाई.
कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
·         ये हादसा बुलन्दशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में हुआ है.
·         कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक से अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई.
·         9 शिव भक्तों को इस दौरान चोटें आई हैं.
·         आनन-फानन में प्रशासन की मदद से क्रेन से ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाहर निकाला गया.
·         गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है.
·         4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
·         तीन शिव भक्तों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
·         दो शिव भक्तों को फिलहाल गंभीर हालत में हायर मेडिकल सेंटर के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया है.
·         घटना की सूचना पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे, वहीं एसपी सिटी और एडीएम प्रशासन ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल जाना.
·         ट्रैक्टर चालक को झपकी गई थी, जिसकी वजह से ट्रैक्टर अचानक खाई में चला गया.
·         सभी भक्त हरिद्वार से जल लेकर जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे.
·         सभी कांवड़िये जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के धामिनी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.
फिलहाल ट्रैक्टर को बाहर निकाल लिया गया है और शिव भक्तों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए व्यवस्थाएं की गई है. स्याना बुलन्दशहर मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है. घायलों का उपचार ठीक से चल रहा है. उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल है. कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.

-एन. कोलांची, एसएसपी, बुलन्दशहर

साभार ETV Bharat आशीष सिंघल  



Share To:

Post A Comment: