आशीष सिंघल गौतम बुध नगर
UP के Sr. PCS अफ़सरो के लिए आज ख़ुशी का दिन ।
PCS से IAS में प्रोन्नति की अहम बैठक आज
बैठक में शामिल होने चीफ़ सेकेट्री अनूप चन्द्र पांडेय दिल्ली गये
अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल भी DPC में शामिल होने दिल्ली गये
नियुक्ति & कार्मिक विभाग के भी कई अफ़सर दिल्ली गये
UP के 34 PCS अफ़सर आज DPC के बाद IAS बन जायेंगे
PCS से IAS बनने वाले अफ़सरो की लिस्ट
UP के Sr. PCS अफ़सरो के लिए आज ख़ुशी का दिन ।
PCS से IAS में प्रोन्नति की अहम बैठक आज
बैठक में शामिल होने चीफ़ सेकेट्री अनूप चन्द्र पांडेय दिल्ली गये
अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल भी DPC में शामिल होने दिल्ली गये
नियुक्ति & कार्मिक विभाग के भी कई अफ़सर दिल्ली गये
UP के 34 PCS अफ़सर आज DPC के बाद IAS बन जायेंगे
PCS से IAS बनने वाले अफ़सरो की लिस्ट
राम सिंहासन प्रेम, चन्द्र प्रकाश सिंह, हरि प्रताप शाही, उमेश प्रताप सिंह, मंगला प्रसाद सिंह, राजेश पांडेय, रेनू तिवारी, शेषमणि पांडेय, उमेश मिश्रा, डॉक्टर अरविंद कुमार चौरसिया, दिनेश चंद्र, जितेंद्र बहादुर सिंह प्रथम, उदयी राम, भीष्म लाल, राकेश कुमार मिश्रा-सेकेंड, राकेश कुमार-प्रथम, अवनीश कुमार शर्मा, राम नारायण सिंह यादव, राम नेवास, संतोष कुमार, राजेश कुमार त्यागी, मनोज कुमार, राधेश्याम, शेषनाथ, नीरज शुक्ला, रविशंकर गुप्ता, राजेश कुमार राय, प्रेम प्रकाश सिंह, शत्रुघन सिंह, अरुण प्रकाश, रण विजय यादव, राजाराम, चंद्रशेखर, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी!



Post A Comment: