बुलंदशहर हाईलाईट आशीष सिंघल:
28 11 2018
28 11 2018
शिकारपुर तहसील क्षेत्र में हाईवे के पास धान के बोरों से लदे कैंटर ने कार को रौंदा,हादसे में कार चालक की हुई मौत एक अन्य घायल, काफी प्रयासों से खुलवाया गया जाम।
डिबाई क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन टूटने से 2 टेम्पो में लगी आग से हज़ारों का नुकसान,दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।
लेह लद्दाख में आर्मी के आयुद्ध डिपो में हुए विस्फोट में शहीद हुआ है बुलंदशहर के छतारी का लाल बृजेश ।
खुर्जा क्षेत्र में बुक सेलर ने कक्षा 9 के छात्र की बेरहमी से की पिटाई, थाने से दोनो पक्षो में समझौता करा पुलिस ने किया मामला रफा दफा।
शिकारपुर क्षेत्र में कैंटर में लदे 13 गोवंश पुलिस ने पकडे,पुलिस को देख कैंटर चालक हुआ फरार, कैंटर से एक छुरी और एक कुल्हाड़ी भी हुई बरामद,
शिकारपुर पुलिस ने सलेमपुर तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर से
35 पेटियां देसी और अंग्रेजी शराब की बरामद
डीएम के गोद लिये गांव उटरावली में पोषित, कुपोषित बच्चों का वजन लेने वाली मशीन मिली इंस्पेक्शन में खराब,वजन के फर्जी आंकड़े भेजे जाने की संभावना।
गोद लिये गांव में उटरवाली गंदगी का अंबार, नही बटे आयुष्मान कार्ड, मानक के अनुसार नही बट रहा पोशाहार, टीकाकरण मे भी हीलाहवाली।
यू पीबोर्ड की परीक्षा संपन्न कराने के लिए जनपद भर में 100 विद्यालयों में बनेंगे परीक्षा केन्द्र ।
डीएम के आदेशों का भी नही असर सिकन्द्राबाद में 425 एलईडी लाईट का कार्य काफी दिनों से लंबित होने पर नाराजगी जिलाधिकारी ने दिए कारवाही के आदेश।
थाना कोतवाली देहात पुलिस ने सलमान की हत्या मे संलिप्तअभियुक्त युनूस उर्फ ईसुफ को घटना मे प्रयुक्त पैशन मोटर साईकिल व तंमचे सहित किया गिरफ्तार।
चोला क्षेत्र में मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी।
मोरजपुर में बीती रात अज्ञात वाहन की टककर से बाइक सवार नहेरु नगर निवासी बीस वर्षीय युवक की मौत, दो घायल पुत्र रनवीर गांव नेहरू पुर थाना खुर्जा, की मौत,दो घायल।
नगर पालिका वार्ड 19 के सभासद पर मूल निवास बनवाने आये युवक ने अभद्रता कर चांटा मारने का लगाया आरोप।
ज़िला पँचायत अविश्वास प्रस्ताव मामला, दोनो पक्षो को सुनने के बाद कल आयेगा हाई कोर्ट का निर्णय, दोनो पक्षों की सांसें अटकी।
यातयात माह में एआरटीओ व शिक्षा विभाग ने कराई जागरूकता के उद्देश्य से छात्र छात्रों के भाषण प्रतियोगिता, 100 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग, जॉइंट मजिस्ट्रेट व निर्णायक मंडल ने प्रथम, द्वितीय छात्र को चुना।


Post A Comment: