सुंदरलाल रिपोर्टर दनकौर:
आज दिनांक 14/11/2018 को भारत के प्रथम प्रधामंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस एवम् बाल दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल दनकौर में किया गया जिसमें स्कूल के छात्र/छात्राओं ने बाल दिवस हम क्यों मनाते हैं इस पर अपना भाषण दिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजलि गोविल ने किया। इस कार्यक्रम में साजिद क्लास 4,राजा 2, यशिका क्लास 1,अनु क्लास 10,मोनिका क्लास 9, करुणा क्लास 6, मानशी क्लास 7 आदि ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में करुणा यादव,सारिका,दीपिका,अमित,सुजीत,संदीप,ललित,आकांक्षा, शैलेन्द्र,भावना आदि अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इसके बाद स्कूल के छात्र छात्राओं ने खानपान के स्टॉल लगाए जिसका स्कूल के बच्चों ने पूरा आनंद लिया।





Post A Comment: