24Express NEWS Aligarh
न्यूज़ बुलेटिन 1.00 बजे तक
DATE-14/11/18


✍️ तीन फर्जी शिक्षाधिकारी पकड़े
थाना दादो क्षेत्र के श्रीकृष्ण इण्टर कॉलेज (साकरा) में खुद को जीआईसी अधिकारी बताकर रकम वसूली करने पहुंचे तीन फर्जी शिक्षाधिकारी को स्टाफ ने पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान अपने नामगौरव चौहान पुत्र सुखवीर सिह निवासी गोपी (अकराबाद), प्रिन्स चौहान पुत्र सत्यपाल सिह निवासी ग्राम सराव शिकारपुर, महेश पुत्र विजय सिह निवासी वुरहानपुर थाना डिवाई (वुलन्दशहर) बताए। इस बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार मौके से एक कार, लेटर पैड जी0सी0आई कम्प्यूटर लिखित व हस्त लिखित स्कूलों की लिस्ट, 10 हजार रुपये, 3 मोबाइल, दफ्ती प्लास्टिक ( पैड ), तीन आई-कार्ड जी0सी0आई दो पैन मिले है। पुलिस ने तीनों शातिरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

✍️ लेनदेन के विवाद में हुई थी अमरपाल की हत्या 
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मोहन नगर निवासी अमरपाल सिंह की हत्या 50 हजार रुपये के विवाद में हुई थी। जिसका मुकदमा बीती 8 नवम्बर को मृतक के बेटे बृजेश ने लिखाया। पुलिस के अनुसार फुरकान निवासी मुस्ताक नगर, इमरान निवासी कैलाश गली (देहलीगेट) ने पोटाश खिलाकर व गला रेतकर की थी। दोनों की निशानदेही पर चाकू भी बरामद किया है।

✍️ दो शातिरों को पकड़कर माल किया बरामद
थाना क्वार्सी पुलिस ने रामघाट रोड स्थित महावीर पार्क के पास से दशरथ निवासी नगला तिकोना व लोकेंद्र निवासी सरोज नगर गांधी पार्क को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार दोनो शातिर हैं। इनके पास से 5500 रुपये, दो जोड़ी पायल, एक बाइक मिली है। इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। पूछताछ के दौरान दोनों ने कई घटनाओ को भी कबूल किया है। पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह, एसआई लाल बहादुर, रामवीरेश सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल देवेंद्र शर्मा, सुधीर, चट्टान सिंह, विपिन कुमार व देव प्रताप शामिल रहे।

✍️ पुलिसकर्मी के चांटे से बाइक सवार युवक की मौत
महानगर के कठपुला के पास मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों के 30 वर्षीय अफजाल पुत्र शौकत निवासी बरौली जवां की कहा सुनी हो गई। इसी बीच एक पुलिस कर्मी ने उसके चांटा जड़ दिया। अफजल सड़क पर गिर गया, लेकिन उठ नही पाया। राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई और उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस बीच घटना की जानकारी पाकर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है अफजल की हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार अफजाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। जोकि मौलाना आजाद नगर में रहने वाले भाई ल्याकत के पास रहकर अपना इलाज करा रहा था। घटना के वक्त किसी काम से रसलगंज जा रहा था।

✍️ ट्रैफिक पुलिस ने छात्रों को किया जागरूक
डीजीपी ओपी सिंह निर्देश पर यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस ने  हीरालाल बाहरासैनी इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओ को सडक पर सुरक्षित चलने के प्रति जगरूक किया। साथ ही यातायात के नियमो/सकेंतो की जानकारी दी। इसके अलावा प्रवर्तन की कार्यवाही में यातायात नियमो का उल्लघन पर 464 वाहनों का चालान किया व 575600 रुपये का शमनशुल्क वसूल किया।


हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिये  नम्बर को अपने ग्रुप में एड करें।
समाचार और विज्ञापन के लिए 9359080748
Jitendra Garg
24Express NEWS Aligarh
Share To:

Post A Comment: