पुलिस मुठभेड़ में पतंगा को गोली लगी है. गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बुलंदशहर के खुर्जा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश और 50 हजार के इनामी रफीक उर्फ़ पतंगा को धर दबोचा. हालांकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. मुठभेड़ में पतंगा को गोली लगी है. गोली लगने से घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, बुलंदशहर की खुर्जा नगर पुलिस अगवाल फाटक के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए रफीक और उसका साथी बाइक से जा रहे थे. पुलिस की बेरिकेडिंग को देखकर बदमाश भागने लगे. जिसके बाद जब पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. पुलिस की गोली लगने से रफीक घायल हो गया. जबकि उसका साथी भागने में फरार हो गया. दूसरे साथी की तलाश में पुलिस काम्बिंग कर रही है.
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुठभेड़ में फरार हुए बदमाश को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की जा रही है. घायल बदमाश के पास से एक पिस्टल, कुछ जिंदा कारतूस, कारतूस के दो खली खोखा और डिस्कवर बाइक बरामद की है.
साभार न्यूज़ १८ हिंदी
Share To:

Post A Comment: