आशीष सिंघल ग्रेटर नोएडा
थाना इकोटेक 1 पुलिस द्वारा दो शातिर अपराधी अवैध तमंचा व चाकू के साथ गिरफ्तार-
थाना इकोटेक 1 पुलिस द्वारा दो शातिर अपराधी अवैध तमंचा व चाकू के साथ गिरफ्तार-
डॉक्टर अजयपाल शर्मा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय , विनीत जायसवाल ,श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ग्रे0 नो0 द्वितीय गौतमबुद्ध नगर के द्वारा अपराधियो के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान दिनांक 13-11-18 की रात्रि में घरबरा अंडर पास के निकट रिज़वान व सरताज नामी दो अपराधियो को अवैध तमंचा कारतूसों व चाकू सहित गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध मु अ सँ 125/18 धारा 3/25 A एक्ट व मु अ सं 126/18 धारा 4/25 A एक्ट पंजीकृत कराये गए है। अभियुक्तगण कोई वारदात करने की फ़िराक में थे।
नाम पता गिरफ्तार अपराधी -
1- रिज़वान उर्फ़ नाज़िम उर्फ़ गज़नी पुत्र इरफ़ान नि0 लालपुर, धौलाना, हापुड़
2-सरताज पुत्र मोहम्मद सदरुद्दीन नि0 समाना, धौलाना ,हापुड़
बरामदगी- एक तमंचा व दो ज़िंदा कारतूस 315 बोर - रिज़वान से
एक चाकू - सरताज से
पूर्व आपराधिक इतिहास रिज़वान उर्फ़ नाज़िम उर्फ़ गजनी- अ सं 426/16 धारा 3/4 यूपी गुंडा एक्ट, मु अ सं 144/17 धारा 60 एक्साइज एक्ट दोनों थाना धौलाना, हापुड़
पुलिस पार्टी-
Si अजय मालिक
Si सुखदेव सिंह
C संजीव कुमार
C विनय कुमार
थाना इकोटेक 1


Post A Comment: