आशीष सिंघल ग्रेटर नोएडा


श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी दादरी महोदय के कुशल नेतृत्व में दादरी पुलिस द्वारा दिनांक 13/11/18 समय 22.30 बजे चैकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड में 05 शातिर अभियुक्तगण 1. इरफान पुत्र बल्ले नि0 मौ0 गद्दीवाडा थाना सि0बाद बु0शहर 2.शाहिद पुत्र सलीम नि0 गद्दीवाडा थाना सि0बाद बु0शहर 3. मौहसीन पुत्र कल्लू नि0 छोलस थाना जारचा गौतमबुद्धनगर 4. जावेद पुत्र शहीद नि0 रिसालदारान थाना सि0बाद बु0शहर 5. आशिक पुत्र निसार नि0 गद्दीवाडा थाना सि0बाद बु0शहर को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत फायर की गयी है । अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कार0 व एक अदद तमंचा 12 बोर मय दो अदद जिन्दा कार0 मय व दो खोखा कार0 315 बोर मय एक कार एकसैन्ट चोरी की बरामद किये गये है ।  अभियुक्तगण शातिर बदमाश है जो पूर्व में भी थाना बिसरख सिकन्द्रबाद व अन्य थानो से जेल जा चुके है । अभियुक्तगण के विरूद्ध कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
अभियुक्त का नाम / आपराधिक इतिहास

1. इरफान पुत्र बल्ले नि0 मौ0 गद्दीवाडा थाना सि0बाद बु0शहर
a. मु0अ0सं0 979/18 धारा 147/148/149/307/34/ भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
b. मु0अ0सं0 980/18 धारा 414 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
2. शाहिद पुत्र सलीम नि0 गद्दीवाडा थाना सि0बाद बु0शहर
a. मु0अ0सं0 979/18 धारा 147/148/149/307/34/ भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
b. मु0अ0सं0 980/18 धारा 414 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
c. मु0अ0सं0 981/18 धारा 25/27 आयुध अधि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
3. मौहसीन पुत्र कल्लू नि0 छोलस थाना जारचा गौतमबुद्धनगर
a. मु0अ0सं0 979/18 धारा 147/148/149/307/34/ भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
b. मु0अ0सं0 980/18 धारा 414 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
c. मु0अ0सं0 982/18 धारा 25/27 आयुध अधि0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
4. जावेद पुत्र शहीद नि0 रिसालदारान थाना सि0बाद बु0शहर
a. मु0अ0सं0 979/18 धारा 147/148/149/307/34/ भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
b. मु0अ0सं0 980/18 धारा 414 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
c. मु0अ0सं0 983/18 धारा 25/27 आयुध अधि-0 थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
5. आशिक पुत्र निसार नि0 गद्दीवाडा थाना सि0बाद बु0शहर
a. मु0अ0सं0 979/18 धारा 147/148/149/307/34/ भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
b. मु0अ0सं0 980/18 धारा 414 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर

बरामदगी
अभियुक्तगण उपरोक्त से के कब्जे से एक चोरी की गाडी एकसेन्ट बिना नम्बर की बरामद की गयी है ।
अभियुक्त शाहिद से एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कार0 बरामद किया गया है ।
अभियुक्त मौहसीन उपरोक्त से एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कार0 व 02 जिन्दा कार0 बारमद किया गाय है ।
अभियुक्त शाहिद उपरोक्त से एक तमंचा 12 बोर मय 02 कार0 जिन्दा बरामद किये गये है ।



गिरफ्तार करने वाली टीम

1. प्रभारी निरीक्षक श्री राम सेन सिंह
2. उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह
3. एचसीपी 491 विकास चारण
4.है0का0 912 विकास राणा
5. का0 1254 उदित राठी
6. का0 1906 अमित
Share To:

Post A Comment: