महिंद्रा पिकप सहित चोरी के 22 सिलेंडर भी बरामद।
ग्रेटर नोएडा आशीष सिंघल।
ग्रेटर नोएडा आशीष सिंघल।
दादरी पुलिस द्वारा थाना बादलपुर में दिनांक 28/10/18 को हुई रावल गैस एजेन्सी से सिलेंडर व अन्य सामान की चोरी का खुलासा किया है । दिनांक 14/11/18 को समय 21.25 बजे रात्रि में दादरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 04 शातिर चोरो 1. प्रदीप पुत्र मुलचन्द नि0 अलीपुर गिजोरी थाना को0 देहत बु0शहर 2. केशव पुत्र मेघराज नि0 ग्राम घोडी बछेडा दादरी गौतमबुद्धनगर 3. रोहित पुत्र सतवीर नि0 ग्राम घोडी बछेडा दादरी गौतमबुद्धनगर 4. फिरोज उर्फ नबाजिश पुत्र रहमत सिद्दकी नि0 भिवानी पीर थाना सि0बाद बु0शहर को चौकी वीआईईटी बील तिराहा से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से 22 चोरी के सिलेन्डर एक महिन्द्र पिकअप नं0 UP 16ET 4345 व 03 अदद अवैध चाकू नाजायज बरामद किये गये है ।
बरामदगीअभियुक प्रदीप व केशव व रोहित उपरोक्त से एक एक अवैध चाकू नाजायज बरामद किया गया है तथा उपरोक्त चारो अभियुक्तगण के कब्जे से एक एक बोलेरो पिकअप नं0 UP 16ET 4345 में लदे चोरी के 22 सिलेण्डर बरामद किये गये है।


Post A Comment: