दनकौर आशीष सिंघल
गत दिनों खेरली नहर में कासना निवासी एक किसान की डूब कर मरने का मामला उलझ गया है। परिजनों ने हत्या का की आशंका व्यक्त कर इस संबंध में कुछ लोगों पर आरोप लगाए थे। पुलिस ने पूछताछ के लिए एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
कासना क्षेत्र में स्थित गांव नट की मढ़ैया निवासी किसान अजीत 4 दिन पहले दनकौर की खेरली नहर के समीप स्थित एक गांव में अपने खेतों पर आया था। वह कार में सवार होकर अपने चालक के साथ आया था और संदिग्ध अवस्था में नहर में डूब गया। दो दिन बाद उसका शव खैर अलीगढ़ क्षेत्र में सोफा सुजानपुर नहर से बरामद हुआ था। मृतक के परिजनों ने इस संबंध में कुछ लोगों पर अजीत की हत्या किए जाने का शक जाहिर किया था। पुलिस ने इस संबंध में अजीत के साथ गांव से खेतों पर आए एक व्यक्ति पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है जल्दी ही अजीत की मौत की गुत्थी सुलझ जाएगी।


Post A Comment: