विवेक नागर एनबीटी
टीम जावली द्वारा गांव जावली में गांव के युवाओ को मोटिवेट करने के लिए एक मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर श्री अमर चौधरी "चिरोडी"रहे। 
जिन्होंने गांव के युवाओं को शिक्षा का महत्व, आत्मविश्वास को कैसे बढ़ाये, सकारात्मक सोच की ताकत, मेहनत क्यो आवश्यक है ,जीवन का असली आनंद क्या है आदि विभिन्न बिंदुओ पर संबोधित किया। 
जिसमें टीम जावली की तरफ से  विजयपाल कसाना (बिट्टू), वीर जावली, प्रदीप कसाना, सन्दीप कसाना, अनिल वर्मा, राजेश कसाना, योगेंद्र कसाना,  जितेंद्र कसाना, मोनी कसाना, चिंटू कौशिक, अनिल कुमार, अमित शर्मा, मोहित कसाना, मोनू कसाना आदि ने सेमिनार को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
इस मौके पर गांव के वरिष्ठ लोग ग्राम प्रधान वेदप्रकाश (पप्पू), श्रीचंद मास्टर , सुबेदार जयपाल , डॉ नन्द राम , जयप्रकाश  भी उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment: