गौतम बुध नगर .ब्यूरो
गौतम बुध नगर ...अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के महासचिव ठाकुुुुर हरीश सिसोदिया ने एनटीपीसी कोतवाली इंचार्ज विकास चारण को सम्मानित किया और चौकी इंचार्ज के जन्म दिन के अवसर पर गुलदस्ता देखकर व केक खिला कर जन्मदिन मनाया धूमधाम के साथ से मुलाकात की जिस तरह से क्षेत्र में जब से कोतवाली इंचार्ज ने दायित्व संभाला जब से क्षेत्र में शांति ब्यवस्धा और चोरी झपटी की कोई बारदात नहीं हुई है उसके लिए कोतवाली इंचार्ज विकास चारण को बधाई भी दी और उनको सम्मानित भी किया विकास चारण ने कुछ दिन पहले ही एनटीपीसी चौकी का इंचार्ज बने थे । कुछ दिनों में ही उन्होंने वह कर दिखाया जो कभी दस साल में भी नहीं कर सकते। ऐसे नेक और ईमानदार चौकी इंचार्ज की एनटीपीसी चौकी में हमेशा आवश्यकताएं पढ़ती रहती हैं ।और क्राइम पर भी अधिक प्रभाव पड़ने लगा है ।इन दिनों में ही सब चोरों की आंखों खोल दी हैं ।और क्राइम पर रोक लगने लगी है ।ऐसे चौकी इंचार्ज पहले भी कई बार आ चुके हैं ।पर अच्छे चौकी इंचार्ज को यहां पर कोई रुकने नहीं देता नेक और ईमानदार व्यक्ति की हर जगह आवश्यकता होती है ।वही गुण सारे अब एनटीपीसी न्यू चौकी इंचार्ज विकास चारण का सम्मान करने पहुंचे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के महासचिव ठाकुुुुर हरीश सिसोदिया ततारपुर व विशाल राणा ततारपुर गौरव सिसोदिया सचिन सिसोदिया ओम भाटी गोलू सोनू मोहित मोनूू मुकेश . आदि लोग उपस्थित रहे






Post A Comment: