दनकौर आशीष सिंघल।
ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल के दिशा निर्देशन एवं प्राचार्या डॉ लता शर्मा के मार्गदर्शन में "पढ़े भारत बढ़े भारत" के अंतर्गत प्राथमिक स्तर के शिक्षक शिक्षिकाओं का हिंदी गणित विषय का दो दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ जो 29 अक्टूबर व 30 अक्टूबर तक चला एवं 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलेगा का कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल व बीएसए बालमुकुंद प्रसाद ने दीप प्रज्वलन के साथ किया इस अवसर पर बीएसए बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि लर्निंग आउटकम अभिमुखीकरण की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक खंड (ब्लॉक) स्तर पर किया जा रहा है इस अवसर पर यूनिसेफ से सुशांत भूषण ने भी भाग लिया साथ ही प्रशिक्षण हेतु अशोक कुमार एबीआरसी मनोज कुमार मास्टर ट्रेनर उमेश राठी एबीआरसी रामकुमार शर्मा एबीआरसी आरती कुलश्रेष्ठ, खंड शिक्षा अधिकारी दनकौर नरेंद्र पवार भी मौजूद रहे कार्यशाला में प्रशिक्षण हेतु लगभग 130 अध्यापक- अध्यापिका ने हिस्सा लिया जिन्होंने सीखना क्या है ,कक्षा वातावरण कैसा हो यदि शैक्षिक गतिविधियों का प्रशिक्षण लिया।




Post A Comment: