भाजपा नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना का शनिवार देर रात निधन हो गया.


भाजपा की दिल्ली इकाई ने उनके निधन की पुष्टि की है. 82 वर्षीय खुराना ने रात 11 बजे कीर्ति नगर के अपने घर में आख़िरी सांस ली.
कई भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. मदनलाल खुराना के बेटे और दिल्ली भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने बताया है कि उनके पिता का आज तीन बजे निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, विज्ञान एवं तकनीक मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और संसदीय मामलों के राज्यमंत्री विजय गोयल ने भी ट्वीट करके दुख जताया है.
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बताया है कि खुराना का पार्थिव शरीर रविवार 12 बजे 14, पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.


Share To:

Post A Comment: