Good morning 
24Express news Aligarh
Date:30/11/18 


पुलिस हो या फरियादी हेलमेट नहीं तो पुलिस लाइन में प्रवेश बंद
अलीगढ़ में बिना हेलमेट के पुलिस लाइन में प्रवेश पर लगी रोक,एसएसपी के आदेश अनुसार ट्रेफिक माह की हुई कार्रवाई, महिला हो या पुरुष किसी को नहीं मिली एंट्री,पुलिस कर्मियों के लिए खासकर चला अभियान,आम जनता एसएसपी और महिला थाने पहुंचने से हुई महरूम।जैसा की सभी को पता है कि हर वर्ष के नवंबर माह को ट्रैफिक माह के रूप में मनाया जाता है,जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता है कि ट्रेफिक रूल्स के अनुसार दोपहिया और चार पहिया वाहनों को किस तरह सड़क पर प्रयोग करें जिससे कि किसी के साथ कोई हादसा ना हो।इस दौरान देखने को मिला की जो भी वाहन चालक अलीगढ़ की सिविल इलाका स्थित पुलिस लाइन में एंट्री कर रहा था तो बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को रोका जा रहा था,चाहे फिर वह महिला हो या पुरुष।आपको बता दें यह वाहन चेकिंग अभियान खास कर के पुलिस कर्मियों के लिए चलाया गया था।क्योंकि अक्सर पुलिसकर्मी ट्रेफिक रूल्स को सिखाते सिखाते खुद उस रूल्स ो फॉलो नहीं करते हैं
क्वार्सी पुलिस ने बंद मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, इनके कब्जे से 64 हजार रुपये  व सोने चांदी के आभूषण बरामद
थाना क्वार्सी पुलिस बंद मकानों में चोरी करने वाले चोरों को सरगर्मी से तलाश कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर क्वार्सी पैठ बाजार से पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। इनके कब्जे से अलग अलग जगहों से चोरी किए गए माल की भारी मात्रा में बरामदगी की गई है।जिसमे 64 हजार रुपए,दो लैपटॉप,तीन एलइडी टीवी,2 बैटरा,चार घड़ी,व सोने चांदी के आभूषण किए बरामद।पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम देवेंद्र कुमार उर्फ देव कुमार लोधी पुत्र हरप्रसाद निवासी नगला तिकोना,समीर पुत्र नवाब निवासी बिहारी कॉलोनी भोजपुरा,छोटू उर्फ सुमित पुत्र गीतम सिंह निवासी पुराना हाथरस अड्डा पक्की सराय, बबरुद्दीन पुत्र रमजान अली निवासी रवि पुर थाना मुंशी जिला कटिहार बिहार हाल निवासी भुजपुरा थाना देहली गेट बताए। अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास भी है,पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।


गांधी पार्क क्षेत्र में दलित किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी को जेल भेजा 
गांधीपार्क पुलिस ने किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दलित किशोरी को बरगलाकर कर ले जाने के मामले में आशीष पुत्र रमेश निवासी कुवर नगर कालोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।पीड़िता के बयान के बाद दुष्कर्म की धारा लगा दी गई। अभियुक्त को एटा चुंगी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

देहलीगेट व छर्रा पुलिस ने छापामारी कर सट्टा कारोबारी पकड़े
देहलीगेट व छर्रा पुलिस ने दो स्थानों पर छापा मारकर सट्टा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। छर्रा पुलिस ने मोहल्ला शिवपुरी से साबिर पुत्र मुफीद खां को उसके घर से गिरफ्तार किया। इससे नगदी व सट्टे की पर्चियां बरामद हुई हैं।वहीं देहलीगेट पुलिस ने चांद पुत्र नसीर निवासी छंगा वाली गली सराय मिंया को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया।दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

देहलीगेट क्षेत्र में हत्या में मुकदमा दर्ज न होने पर फूटा आक्रोश
देहलीगेट के मोहल्ला जंगलगढ़ी निवासी शानू की 17 सितंबर को अपहरण के बाद गाजियाबाद में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।इस प्रकरण में लेबर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशन बघेल ने धरने की चेतावनी दी है।14 दिसंबर को मांग न माने जाने पर पार्टी के कार्यकर्ता पीड़ित परिजनों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देंगे।

अमुवि के सांख्यिकी विभाग के छात्र को बैंगलोर में आयोजित कॉन्फ्रेंस में प्रथम पुरस्कार मिला 
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय के सांख्यकि विभाग में सूडानी शोध छात्र उमर अब्दुल गनी को इंडियन एसोसिएशन आॅफ स्टेटिस्टिक्स इन क्लीनिकल ट्रायल द्वारा बंग्लौर में क्लीनिकल रिसर्च के क्षेत्र में सांख्यकि तथा प्रोग्रामिंग विषय पर आयोजित कांफ्रेंस में पोस्टर प्रस्तुति के लिये प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार के अन्तर्गत उन्हें 6500 रूपये नगद तथा सर्टीफिकेट प्रदान किया गया।

सरकार की नलकूप योजना के लिए किसानों को ट्रांसफार्मरों का सामान नहीं मिलने पर ठाकुर दलवीर सिंह ने सारसौल सर्विस स्टेशन पर पहुंचकर वास्तविकता परखी 
बरौली विधायक ठा.दलवीर सिंह को कई दिनों से किसान स्टोर से कुछ सामानों की आपूर्ति न होने के बारे में शिकायत कर रहे थे। जिसका संज्ञान लेते हुये बरौली विधायक ठा.दलवीर सिंह आज दोपहर बाद अचानक सारसौल स्थित बिजली के स्टोर पर पहुंचे और वहां पर उपस्थित किसानों से उनकी समस्या के बारे में जानकारी की।उपस्थित सहायक अभियन्ता सुशील कुमार व सहायक भण्डारी प्रताप सिंह से सामान न उपलब्ध होने के बारे में पूछा।बताया गया कि डी.पी. क्लैम्प,डिस्क फिटिंग,नट-बोल्ट, अर्थ राॅड,स्टे वायर,क्रास आर्म क्लैम्प की उपलब्धता न होने के कारण किसानों को उपलब्ध नहीं कराई गई हैं।इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता स्टोर,सहायक अभियन्ता सुशील कुमार,सहायक भण्डारी प्रताप सिंह,विधायक प्रवक्ता सुशील गुप्ता,युवा भाजपा नेता विजय सिंह,भोला सिंह,बेबी प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे। 

अमुवि में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एटीएस स्कूल की टीम बनी विजेता 
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय के एबीके हाई स्कूल ब्वायज में खेली जा रही अन्तर स्कूल एवं जिला स्तरीय वालीबाॅल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एसटीएस स्कूल की टीम ने एबीके हाई स्कूल की टीम को 25-11, 25-16 और 25-19 से हरा कर विजेता का खिताब जीत लिया। एबीके स्कूल की टीम को उपविजेता की ट्राफी प्रदान की गयी।इससे पूर्व सेमीफायनल मुकाबलों में एबीके हाई स्कूल की टीम ने आयशा तरीन मार्डन पब्लिक स्कूल की टीम को 25-12, 25-14 तथा एसटीएस स्कूल की टीम ने सैयद हामिद सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल की टीम को 26-24 और 25-20 हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था।

पीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंडलायुक्त ने किया शुभारंभ
पीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन करसुआ में तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंडलायुक्त अजयदीप सिंह एवं डाइट प्राचार्य आईपीएस सोलंकी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एक्सपर्ट गुरप्रीत सिंह व विक्रम डोगरा ने किया कॉलेज के संस्थापक अजीत सिंह तोमर डॉक्टर लोकेश कुमार ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया मंडल इतना कहा प्रतिभागियों को हार से निराश होना चाहिए और जीत के लिए निरंतर प्रयास करने चाहिए क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले दिन खो खो कैरम बैडमिंटन और क्रिकेट के खेल खेले गए इस अवसर पर मीना आर्य निशा राघव लोकेश तोमर जमील अशरफ लोकेंद्र सिंह विनीता प्रकाश रंजना वार्ष्णेय ने आदि मौजूद रहे।

जनसुनवाई में अधिकारी शिकायतकर्ता के साथ उचित व्यवहार करें और तुरन्त निस्तारण की कार्यवाही करें: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह से शिकायत करते हुए प्रीमियर नगर के पुष्कर ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से उनके क्षेत्र में आरा मशीन का संचालन किया जा रहा है और साथ ही वह अपनी आरा मशीन पर हरे पेड़ों की भी कटाई करते हैं जिस पर जिलाधिकारी ने एसीएम प्रथम को जांचोपरान्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इसी प्रकार सुरेन्द्र कुमार वार्ष्णेय ने शिकायत की कि उनकी रूकमणी मार्केट में अनेक दुकानें एवं बैंक भी किराए पर संचालित हैं।मंजूर अली खान पुत्र असरूर अली खॉ द्वारा दुकानदारों से मिलकर उनकी दुकानों को हड़पना चाहते हैं जिस पर उन्होंने एसओ अतरौली को जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए।नानक चन्द् पिसावा ने शिकायत की कि गांव के दबंग व्यक्ति महेन्द्रपाल सिंह ने अनाधिकृत रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है जब उससे जमीन से हटने के लिए बात की जाती है तो वह जान से मारने की धमकी देता है इस पर उन्होंने एसडीएम खैर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।ग्राम प्रधान पानखानी ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि एक व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर खड़ंजा उखाड़कर कब्जा कर लिया गया है जिस पर एसडीएम कोल को जिलाधिकारी ने जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

होटल एसोसिएशन का वार्षिक समारोह 3 दिसंबर को होगा आयोजित,जिसमें मंत्री रहेंगे उपस्थित 
अलीगढ़ में पर्यटन विकास व राजस्व वृद्धि के लिए "बृज टूरिस्म कॉरिडोर"हाई कोर्ट बैंच की स्थापना,औद्योगिक पर्यटन को बढ़ाने,अलीगढ़-मथुरा को रेल लाईन से जोड़ने के साथ होटल -रेस्टोरेंट व्यवसाय को उद्ध्योग का दर्जा देने की मांग केंद्र व प्रदेश सरकार से की है।उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज धीरज ने कहा कि आगामी 3 दिसम्बर को होटल रॉयल रेसीडेंसी में आयोजित होने बाले" आथित्य "समारोह में उक्त मांगो को मौजूद मंत्रीगण,जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा,केंद्र व प्रदेश सरकारों को पुरजोर तरीके से मंजूरी दिलाने के लिए ब्लू प्रिंट भिजवाया जाएगा।इस दौरान सभी प्रमुख होटल व रेस्टोरेंट के संचालक अनमोल जुनेजा,प्रमीत गुप्ता,अजय गुप्ता,चेतन शर्मा, रमन बेदी,मनीष गोविल,आशीष चौधरी,शादाब अहमद,श्याम सुंदर गुप्ता,गौरव सिंघल,शेख सलीम, सुहैल खान,मनमीत सिंह,मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे

कोल तहसील की राजस्व टीम व चार थानों की फोर्स ने अकराबाद के मंडनपुर गांव मे वन विभाग की जमीन को कराया कब्जा मुक्त
डीएम चंद्रभूषण सिंह के आदेश के अनुपालन मे जॉइंट मजिस्ट्रेट जोगिंदर सिंह के नेतृत्व मे कोल तहसील की राजस्व टीम, पीएसी बल, महिला पुलिस टीम, वन विभाग की टीम सहित चार थानों की फोर्स ने आज़ अक़राबाद ब्लॉक के मंडनपुर गांव मे 300 बीघा वन विभाग की जमीन को कब्जा मुक्त कराया।इसके साथ ही जोइंट मजिस्ट्रेट जोगिंदर सिंह ने बताया कि अकराबाद क्षेत्र मे वन विभाग की 1400 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा था जिसे आज़ अभियान चलाकर मंडनपुर गांव से वन विभाग की टीम के सहयोग से 300 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया है तथा कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा जिसमे गोपी व लधोआ गांव से भी वन विभाग की जमीन को मुक्त कराया जाऐगा।

आइजीआरएस पर लंबित संदर्भों के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने दिए डिफाल्टर संदर्भों के निस्तारण के निर्देश
डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर आइजीआरएस पर लंबित व डिफाल्टर आवेदनों की समीक्षा एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव एवं डिप्टी कलेक्टर रतन वर्मा द्वारा की गई। समीक्षा करते हुए एडीएम प्रशासन ने प्रत्येक अधिकारी को एक-एक करके लंबित संदर्भों के बारे में अवगत कराया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अधिकारियों को व्यक्तिगत निर्देश दिए कि सभी लंबित व डिफाल्टर आवेदनों का कल तक गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर दें। डिफॉल्टर संदर्भ होने के कारण उत्तर प्रदेश में जनपद का स्थान नीचे आता है जोकि अत्यंत निराशाजनक है। बैठक में एडीएम प्रशासन ने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी के स्तर पर 30 नवंबर तक डिफॉल्टर पाए जाते हैं तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध जिलाधिकारी अलीगढ़ के स्तर से विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश राणा दो दिवसीय अलीगढ़ भ्रमण पर
गन्ना विकास मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश राणा 2 दिसम्बर से जनपद का दो दिवसीय भ्रमण करेंगे।नुमाइश मैदान स्थित कृष्णांजलि नाट्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले से शौच मुक्त कार्यक्रम में जनपद को ओडीएफ घोषित करेंगे तथा 3 दिसम्बर को विकास कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की जाएगी।यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र ने देते हुए बताया कि जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा 2 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद को ओडीएफ घोषित करेंगे।उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि वह समीक्षा बैठक एवं जन चौपाल में अपनी विभागीय अद्यतन प्रगति के साथ स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

धर्म समाज कॉलेज में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना धर्म समाज कॉलेज अलीगढ़ में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया डॉक्टर ए.के.राजवंशी पैथोलॉजी मलखान सिंह ने रक्तदान करने पर प्रकाश डाला और भ्रांतियां को दूर किया शिविर में लगभग 60 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने रक्तदान किया इस मौके पर डॉ ज्योत्स्ना डॉ प्रेम प्रकाश डॉक्टर सुनीता गुप्ता यतींद्र सिंगर अरविंद कुमार अक्षय कुमार रश्मि सेंगर एचडीएफसी बैंक से अमरीश श्रीवास्तव सुशील कुमार शर्मा भूपेंद्र आदि उपस्थित रहे।

तहसील की राजस्व की टीम ने गिरधरपुर गांव में चारागाह की जमीन पर खड़ी सरसों की फसल को किया कुर्क
डीएम चंद्र भूषण सिंह के आदेश के अनुपालन में गभाना एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने तहसील के गिरधरपुर गांव में गाटा संख्या 20 पर 13 बीघा भूमि पर अवैद्य कब्जा कर उगा रखी सरसों की फसल को राजस्व की टीम के साथ कुर्क कर प्रधान के कब्जे मे सुपुर्द किया।इसके साथ ही एसडीएम गभाना अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील के गिरधरपुर गांव मे गाटा संख्या 20 की 13 बीघा चारागाह की जमीन पर सरसों की फसल कर अवैद्य कब्जा था। आज़ उसे कुर्क किया गया है और 5 दिसम्बर को फसल की नीलामी की जाएगी। तथा तहसील में सभी सरकारी जमीनों से अवैद्य कब्जे हटाये जा रहे हैं।इस मौके पर तहसीलदार गभाना तहसीलदार  प्रवीण यादव सहित तहसील की राजस्व टीम मौजूद रही।

तहसील की राजस्व टीम ने रजावल गांव मे चकरोड के विवाद को कराया खत्म
डीएम चंद्रभूषण सिंह के आदेश के अनुपालन मे इगलास एसडीएम अशोक कुमार शर्मा ने राजस्व की टीम के साथ रजावल गांव मे चकरोड के विवाद को खत्म कराया।इसके साथ ही एसडीएम इगलास अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील मे सभी सरकारी जमीनो से अवैद्य कब्जे हटाये जा रहे है इसी के क्रम मे रजावल गांव मे चकरोड का विवाद चल रहा था और इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी आज़ मौके पर जाकर निस्तारण कराया।

मीजल्स रूबैला अभियान के अंतर्गत जूनियर हाई स्कूल खुर्द खेड़ा मे किया गया टीकाकरण
डीएम चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर जनपद में मीजल्स/ रूबैला अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे जनपद के सभी स्कूल, कॉलेजों के छात्र, छात्राओं को मीजल्स रूबेला के अन्तर्गत टीकाकरण किया जा रहा है तो वही इसी के क्रम मे आज़ जूनियर जूनियर हाई स्कूल खुर्द खेड़ा मे  छात्रों को मीजल्स रूबेला के टीके लगाऐ गए। इसके साथ ही डीएम श्री सिंह के निर्देशो के अनुपालन मे छात्रों को टीके लगाने से पेहले स्वल्पआहार कराने के निर्देश भी दिये गए है।इसके साथ ही डीआईओएस धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी स्कूल, कॉलेजौं मे अभियान चल रहा है। जिसमे छात्रों के मीजल्स रूबेला के टीके लगाए जा रहे है और विभाग अभियान को सफल बनाने के लिऐ लगा हुया है।

प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुम्भ मेले के दौरान गंगा नंदी व सहायक नदियों के जल की स्वच्छता के संबंध मे डीएम ने की बैठक 
डीएम चंद्रभूषण की अध्यक्षता मे आज़ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलीगढ़ की बैठक आयोजित हुई। जिसमे प्रयागराज में 15 जनवरी से 4 मार्च तक आयोजित होने वाले कुम्भ मेले के दौरान गंगा नंदी व सहायक नदियों के जल की स्वच्छता, निर्मलता, एवं अविरलता सुनिश्चित कराने के संबंध मे डीएम श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होने निर्देश दिये कि इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।इसके साथ ही डीएम श्री सिंह ने ज़िला स्तरीय समिति एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलीगढ़ को निर्देश दिये कि जनपद अलीगढ़ के काली नदी साधु आश्रम का अप-स्ट्रीम एवं डाउन स्ट्रीम की प्रतिदिन रंग, डीओ,पीएच की मानीरिटिंग कर शासन को रिपोर्ट दी जाय। तथा मै.वेव डिस्टलरी एंड ब्रेवरीज लि.आसबानी इकाई अहमदपुरा अतरौली, मै.माँ साल्टसीटर साधु आश्रम का ज़िला स्तरीय कमेटी द्वारा निरीक्षण किया जाऐ। तथा दोनो फेक्ट्रीया शून्य उत्प्रभा निस्तारण करने का अनुपालन करे।इस मौके पर बैठक मे रामगोपाल क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण,उपायुक्त ज़िला उधोग, सिंचाई विभाग के अधिकारी सहित इंडस्ट्रीज के अधिकारी भी मौजूद रहे।

सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार मे विदेशी निवेश के चलते बाजार में बढत,सोने चांदी में कमजोरी
विदेशी निवेश के चलते आज शेयर बाजार में बढत के साथ कारोबार हुआ।शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 453 पॉइंट  बढ़कर  36170 के स्तर पर और निफ्टी 129 पॉइंट बढ़कर 10858 के स्तर पर बंद हुआ है सोना चांदी में कमजोरी के साथ 30306 और चांदी 35775 के स्तर पर कारोबार हो रहा है।डॉलर में 69.83 के स्तर पर कारोबार हो रहा है।

मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब पर  रामायण पाठ का हुआ आयोजन
नौरंगाबाद स्थित मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में क्लब पर रामायण पाठ का आयोजन किया गया।क्लब के मीडिया प्रभारी भुवनेश अग्रवाल ने बताया कि रामायण पाठ  प्रातः 11 बजे से अगले दिन 11 बजे तक लगातार चलेगी। तत्पश्चात आरती करके प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, आदि सभी ने बड़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे कार्यक्रम समाज में आयोजित होते रहने चाहिए और ऐसे कार्यक्रमों में बड़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर रेशू अग्रवाल (अध्यक्षा), भुवनेश अग्रवाल (मीडिया प्रभारी), मीरा शर्मा, मधू पंडित, गगन अग्रवाल, ज्योति शर्मा, स्वाति अग्रवाल, दीपक पंडित, आकृति अग्रवाल, नरेश कुमार, प्रगति अग्रवाल आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

श्री काल भैरव मंदिर में भक्तों की लगी भीड़
श्री काल भैरव मंदिर में काल भैरव अष्टमी बाबा का जन्मदिन के उपलक्ष में कष्ट निवारण यज्ञ और बाबा जी का श्रृंगार अथवा विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया भक्तों की लगी भीड़।हर साल की भांति इस साल भी भैरव जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई जिसने गुरुवार को सवेरे से ही कार्यक्रम आयोजित कराए गए जिसके तत्पश्चात हवन यज्ञ का आयोजन कराया गया हवन यज्ञ के समापन के बाद श्री काल भैरव बाबा मंदिर मैं विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया जिसमें अनेक भक्तों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर पुजारी सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे।
24Express news. Aligarh
अलीगढ़ की ताजा ख़बरों के लिए खबरों की जानकारी देने और विज्ञापन (एसएमएस,  वाट्सएप कराने के लिए सम्पर्क करें 
Jitendra Garg
24Express news Aligarh
9359080748
Share To:

Post A Comment: