स्कूल जाने के दौरान छात्राओं से छेड़छाड़, अपहरण की धमकी



                                                      सांकेतिक तस्वीर 

गाजियाबाद। स्कूल जाने के दौरान पांच छात्राओं से पिछले एक महीने से कुछ किशोर छेड़छाड़ कर रहे थे, अपहरण की धमकी भी दी। तंग आकर छात्राओं ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने रेलवे स्टेशन के पास से एक किशोर को दबोच लिया, जबकि एक भागने में कामयाब रहा, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
साहिबाबाद क्षेत्र में रहने वाली पांच छात्राएं राइटगंज स्थित कन्या वैदिक इंटर कालेज में नौवीं और दसवीं में पढ़ती हैं। पांचों साथ ही ट्रेन से पढ़ने जाती हैं। छात्राओं ने बताया कि पिछले एक महीने से उन्हें दो लड़के परेशान कर रहे थे। जैसे ही वह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरती थी, उन्हें वहीं खड़े मिल जाते थे। कुछ दूर तक पीछा करते थे और फिर अश्लील टिप्पणी करते थे। स्कूल से वापस आने के दौरान भी आरोपी ऐसी ही हरकत करते थे। स्कूल के पास आ जाते और स्टेशन तक पीछा करते थे। इतना ही नहीं आरोपी किशोर कई बार ट्रेन में भी बैठ जाते और फिर उन्हें अपने पास बैठने को कहते, घर तक पीछा करते थे।
छात्राओं ने जब विरोध किया तो उन्हें अपहरण की धमकी दी गई। छात्राओं ने बताया कि एक आरोपी किसी दूसरे व्यक्ति से फोन पर कह रहा था कि युवतियों का अपहरण करना है। इसके बाद छात्राओं ने शनिवार को घर पहुंचकर स्कूल जाने से मना कर दिया। परिजनों द्वारा पूछे जाने पर पूरी घटना बताई।


परिजनों ने पीछा कर आरोपी किशोर को दबोचा
छात्राओं की बातें सुनने के बाद परिजनों ने छात्राओं को समझाया और दोनों आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। सोमवार की सुबह दो छात्राओं की माता और एक छात्रा के पिता उनके साथ ट्रेन में बैठकर गाजियाबाद स्टेशन आ गए। दोनों आरोपियों ने छात्राओं का पीछा किया और अश्लील टिप्पणी करनी शुरू कर दी। अभिभावकों ने एक किशोर को पकड़ लिया जबकि दूसरा किशोर भागने में कामयाब रहा।



छेड़छाड़ और धमकी देने की धारा में रिपोर्ट दर्ज
घटना की सूचना के बाद नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। नगर कोतवाल जयकरण सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों किशोरों के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के आधार पर दूसरे किशोर को भी पकड़कर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया है। छात्राओं के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



आरोपी बोला मेरे दोस्त को धमका रही थी
शनिवार को छेड़छाड़ के दौरान छात्राओं ने किशोर को धमकी दी कि अगर तुमने अभद्रता की तो अपने भाई से कहकर पुलिस से शिकायत करा देंगी। इसके बाद आरोपी युवक फरार हो गया। सोमवार को छात्राओं के रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद एक किशोर ने कहा कि शनिवार को तुम मेरे दोस्त को पुलिस से पकड़वाने की धमकी दे रही थी। तुम्हारा बुरा हाल कर दिया जाएगा। इसी दौरान परिजनों ने आरोपी को दबोच लिया।



इन जगहों पर होती हैं छेड़छाड़ की घटनाएं
शहर के कुछ इलाकें है जहां छेड़छाड़ की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। गाजियाबाद जंक्शन, रोडवेज अड्डा, कविनगर सी ब्लाक मार्केट, मॉडल टाउन, गांधी नगर, पटेल नगर चौक, राजनगर सेक्टर-10 मार्केट, घंटाघर, जीटी रोड, मेट्रो स्टेशन, इंदिरापुरम, श्याम पार्क, वैशाली, विजयनगर आदि स्थानों पर सबसे ज्यादा छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं।



छेड़छाड़ की घटनाओं से कैसे बचें
कोई छेड़छाड़ करता है या टिप्पणी करता है तो तत्काल आसपास के लोगों की मदद लेकर पुलिस को सूचना दें। 1090 पर कॉल करें पुलिस आपकी तत्काल मदद करेगी। इसके अलावा डायल-100 पर भी कॉल कर सकते हैं। आसपास के लोगों से भी मदद ली जा सकती है।



जिले में फेल एंटी रोमियो स्क्वॉयड
मनचले एवं छेड़छाड़ करने वाले शरारती तत्वों को पकड़ने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन किया गया, जो कि निष्क्रिय है। जबकि एंटी रोमियो स्क्वॉयड का काम ही यही है कि स्कूल आने जाने वाली छात्राओं और अकेली चल रही महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करे।

साभार अमर उजाला आशीष सिंघल 
Share To:

Post A Comment: