चचेरे भाई के साथ खेलने गई थी बच्ची तभी बहाने से साथ ले गया पड़ोसी युवक पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है बच्ची का चिकित्सीय परीक्षण कराया है
पीलीभीत 5 साल की मासूम बच्ची के साथ 18 साल के मुजीब नामक युवक ने बलात्कार किया बच्ची अपने चचेरे भाई के साथ खेलने गई थी तभी मुजीब बहाने से उसे अपने साथ ले गया और घटना को अंजाम दिया बलात्कारी युवक बच्ची का पड़ोसी है
बाग में रेप का मामला
थाना अमरिया के गांव का है यहां की रहने वाली 5 साल की बच्ची पड़ोस में खेलने गई थी उसी दौरान उसे मुजीब मिल गया वह लालच देकर बच्ची को अपने साथ बाग में ले गया उसने बच्ची के साथ गलत हरकतें करनी शुरू कर दी जब बच्ची चीखी तो उसने उसका मुंह बंद कर दिया मुजीब ने बच्ची के साथ मनमानी की फिर उसे रोता हुआ छोड़ कर भाग गया खून से सने कपड़े से बच्ची अस्त-व्यस्त हालत में घर लौटी मां ने उससे पूछा तो बच्ची ने मुजीब की हरकतों के बारे में जानकारी दी पूरी बात सुनकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई
पुलिस ने किया गिरफ्तार
बच्ची के पिता ने सारी घटना अमरिया थानाध्यक्ष को बताई उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया मुलजिम मुजीब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बच्ची का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है बच्ची की हालत ठीक नहीं है!
साभार पत्रिका न्यूज़ के श्रोतों से आशीष सिंघल


Post A Comment: