आशीष सिंघल दनकौर ग्रेटर नोएडा

आज दिनांक 18.12.2019 को ग्राम उस्मानपुर में किसान कामगार मोर्चा की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता लियाकत अली ने की व संचालन परवेज भाटी ने किया ब्लॉक अध्यक्ष दनकौर परवेज भाटी के नेतृत्व में संगठन का विस्तार किया गया युवा जिला अध्यक्ष नासिर जयसवाल ने नफीस आलम पुत्र अनीश को ग्राम अध्यक्ष उस्मानपुर  के पद पर नियुक्त किया गया युवा जिला अध्यक्ष  नासिर जयसवाल ने कहा  हमारा संगठन गांव गांव जाकर संगठन का विस्तार करेगा और लोगों को जागरूक करेगा  किसानों के साथ हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा  हम जल्द ही प्राधिकरण से चर्चा करके किसानों पर हो रही समस्याओं का निस्तारण करेंगे तथा जहां जहां जिले में  ओलावृष्टि से  किसानों की फसलों का जो नुकसान हुआ है  फसल बीमा के तहत उनको  धन राशि दिलाने का काम कर रहे हैं इस मौके पर आस मोहम्मद अलाउद्दीन शाहरुख मुबारिक इसराइल वसीम नबी मोहम्मद जुबेर आमिर आदि लोग मौजूद रहे
Share To:

Post A Comment: