दनकौर सुंदरलाल की रिपोर्ट:







नगर पंचायत दनकौर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग दनकौर कस्बे में ढाई सौ नोटिस नगर पंचायत द्वारा जारी किए गए हैं जिसमें सरकारी नाली पर अवैध रूप से बनाए गए रैंप/ सीढ़ी/ अन्य अरोध को हटाने के संबंध में नोटिस जारी किए गए हैं नगर पंचायत दनकौर के कर्मचारियों के द्वारा हर दुकानदार को दुकान दुकान जाकर के नोटिस दिए गए हैं जो घर बंद मिले हैं उस पर नोटिस बाहर चस्पा कर दिया गया है जो दुकान बंद मिली है उसके बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है 3 दिन का समय दिया गया है भोलानाथ कुशवा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दनकौर ने बताया 3 दिन के अंदर दुकानदार या मकान मालिक अपना अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा की स्थिति में अगर यह अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो RS. 5000 अर्थदंड वसूला जाएगा  ₹5000 के अर्थदंड की आरसी जिला अधिकारी कार्यालय को प्रेषित कर दी जाएगी  नगर में इस नोटिस को देख कर व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है! 
Share To:

Post A Comment: